पटना: पूरा देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebration) पर आज पूरे भारत में खुशी और जोश की लहर है. इस मौके पर पटना के सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में धूमधाम से गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration At Bihar Police Headquarters) मनाया गया है. इस अवसर पर बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (DGP SK Singhal Hoisted Flag On Republic Day) ने तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया. सरदार पटेल स्थिति पुलिस मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के रंग, 8 विभागों की निकाली गई झांकी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल झंडोत्तोलन के पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अलावा सभी सलामी देने वाले सभी टुकड़ियों का निरीक्षण किया. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल और जिला पुलिस बलों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी. इस मौके पर डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि आज हमारे देश के लिए खास दिन है. हमारे संविधान में नागरिकों को मौलिक अधिकार के साथ ड्यूटी भी मिली है. इसलिए नागरिकों को अपनी ड्यूटी को समझनी चाहिए, जिससे देश का सर्वोत्तम विकास हो सके.
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु बिहार के कुल 14 अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया है. जिससे बिहार पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों और कर्मियों में काफी खुशी है. बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस लाइन में SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने फहराया तिरंगा, पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP