पटनाः सुशांत सिंह केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारंटीन किया था. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को दोबारा पत्र लिखकर अधिकारी को मुक्त करने का अनुरोध किया. इसके बाद बीएमसी ने विनय तिवारी के क्वारंटीन अवधि को खत्म कर दिया है. आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से छोड़ने पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बीएमसी का धन्यवाद दिया है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि विनय तिवारी आज शाम में वापस पटना लौटेंगे. डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद बिहार के पुलिस मुख्यालय ने BMC के आयुक्त को दुबारा पत्र लिखकर अपने IPS अधिकारी विनय तिवारी को मुक्त करने के लिए कल अनुरोध किया था जिसे स्वीकार करते हुए विनय को मुक्त किया गया है. वे आज शाम को पटना लौट रहे हैं.BMC को धन्यवाद !'
-
माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद बिहार के पुलिस मुख्यालय ने BMC के आयुक्त को दुबारा पत्र लिखकर अपने IPS अधिकारी विनय तिवारी को मुक्त करने के लिए कल अनुरोध किया था जिसे स्वीकार करते हुए विनय को मुक्त किया गया है.वे आज शाम को पटना लौट रहे हैं.BMC को धन्यवाद !
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद बिहार के पुलिस मुख्यालय ने BMC के आयुक्त को दुबारा पत्र लिखकर अपने IPS अधिकारी विनय तिवारी को मुक्त करने के लिए कल अनुरोध किया था जिसे स्वीकार करते हुए विनय को मुक्त किया गया है.वे आज शाम को पटना लौट रहे हैं.BMC को धन्यवाद !
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 7, 2020माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद बिहार के पुलिस मुख्यालय ने BMC के आयुक्त को दुबारा पत्र लिखकर अपने IPS अधिकारी विनय तिवारी को मुक्त करने के लिए कल अनुरोध किया था जिसे स्वीकार करते हुए विनय को मुक्त किया गया है.वे आज शाम को पटना लौट रहे हैं.BMC को धन्यवाद !
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 7, 2020
पुलिस मुख्यालय ने बीएमसी को लिखा था पत्र
गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने सिटी एसपी विनय तिवारी को रिहा करने के लिए बीएमसी को दोबारा पत्र भेजा था. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद भी बीएमसी ने सिटी एसपी विनय तिवारी को नहीं छोड़ा था. हालांकि, पुलिस मुख्यालय की तरफ से दोबारा पत्र लिखे जाने के बाद बीएमसी ने सिटी एसपी के क्वारंटीन की अवधि को खत्म कर दिया. बता दें कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. सीबीआई के हाथ में केस सौंपे जाने के बाद जांच कर रही एसआईटी टीम मुंबई से वापस पटना लौट आई है. गुरुवार को पटना लौटी एसआईटी की टीम ने आईजी कार्यालय में पूरे अनुसंधान की स्टेटस डायरी जमा कर दी.