पटनाः लॉक डाउन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है. जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से सतर्क है. इसे लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि हम लोगों ने लॉक डाउन के पहले चरण को सफलतापूर्वक इंप्लीमेंट किया है. हमारे लोग काफी ट्रेंड हो चुके हैं और लॉक डाउन के दूसरे चरण को भी इंप्लीमेंट करेंगे.
जनता का समर्थन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि लॉक डाउन को इंप्लीमेंट करने में बिहार की 12 करोड़ जनता का समर्थन और सहयोग मिला है. हम लोग उनके सहयोग और समर्थन से काम करते हैं. पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी एसपी और डीएम को लॉक डाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश जारी किया है.
'बिहार की स्थिति बहुत बेहतर'
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल की तुलना में बिहार की स्थिति बहुत बेहतर है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नेशनल लॉक डाउन के पहले यहां लॉक डाउन का ऐलान कर दिया था. जिससे हम लोग हर मोर्चे पर सफल हैं और इसे आगे भी इसे कंटिन्यू करेंगे.