ETV Bharat / state

'पब्लिक-पुलिस संवाद' कार्यक्रम में पहुंचे DGP, कहा- आज का दौर ही है सुशासन - आईजी संजय कुमार

मौके पर डीजीपी ने कहा कि मौजूदा समय में अपराधियों के मन में डर है. आज अपराधियों को मालूम है कि वे जो करेंगे अपने रिस्क पर करेंगे इसलिए समाज बचा हुआ है. उन्हें इसे सुशासन का दौर कहा है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 9:50 PM IST

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को पटना सिटी पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग केवल अपने लिए जी रहे हैं, इसलिए अपराध इतना बढ़ गया है. धर्म-जाति के नाम पर लोग अपराधियों को देख रहे हैं, उन्हें बचा रहे हैं. समाज का अपराधीकरण किया जा रहा है.

दरअसल, महाकाल युवा संगठन की ओर से पटना सिटी में पब्लिक पुलिस संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण मिलना बंद हो तो क्राइम अपने आप रूक जाएगा. उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है उसे सबके लिए सोचना चाहिए.

डीजीपी और आईजी का बयान

ये भी पढ़ें: विशेष अनुमति लेकर लालू से मिले तेजस्वी, तेज-ऐश्वर्या को लेकर कही ये बातें

'आज अपराधी के मन में डर है, यही सुशासन है'
मौके पर डीजीपी ने कहा कि मौजूदा समय में अपराधियों के मन में डर है. आज अपराधियों को मालूम है कि वे जो करेंगे अपने रिस्क पर करेंगे इसलिए समाज बचा हुआ है. उन्हें इसे सुशासन का दौर कहा है. वहीं, मौके पर मौजूद आईजी संजय कुमार ने कहा कि क्राइम इन दिनों बढ़ा जरूर है. लेकिन, पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. इस कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, आईजी संजय कुमार, एसएसपी गरिमा मल्लिक और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को पटना सिटी पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग केवल अपने लिए जी रहे हैं, इसलिए अपराध इतना बढ़ गया है. धर्म-जाति के नाम पर लोग अपराधियों को देख रहे हैं, उन्हें बचा रहे हैं. समाज का अपराधीकरण किया जा रहा है.

दरअसल, महाकाल युवा संगठन की ओर से पटना सिटी में पब्लिक पुलिस संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण मिलना बंद हो तो क्राइम अपने आप रूक जाएगा. उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है उसे सबके लिए सोचना चाहिए.

डीजीपी और आईजी का बयान

ये भी पढ़ें: विशेष अनुमति लेकर लालू से मिले तेजस्वी, तेज-ऐश्वर्या को लेकर कही ये बातें

'आज अपराधी के मन में डर है, यही सुशासन है'
मौके पर डीजीपी ने कहा कि मौजूदा समय में अपराधियों के मन में डर है. आज अपराधियों को मालूम है कि वे जो करेंगे अपने रिस्क पर करेंगे इसलिए समाज बचा हुआ है. उन्हें इसे सुशासन का दौर कहा है. वहीं, मौके पर मौजूद आईजी संजय कुमार ने कहा कि क्राइम इन दिनों बढ़ा जरूर है. लेकिन, पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. इस कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, आईजी संजय कुमार, एसएसपी गरिमा मल्लिक और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:आज सुवे में सबसे ज्यादा अपराध के घटना घटने के सबसे बड़ा कारण है कि लोगो का सोच सबसे निम्न स्तर का हो गया है,लोग सिर्फ अपने लिये जी रहे है,समाजिक विसंगतियां इतनी जबरदस्त है कि लोगो को इससे उभरना बहुत मुश्किल हो रहा है।अपराध की घटना में राजनीति की दुनिया मे अपराधियो को आना,राजनीति से जुड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त होना समाजिक स्तर से अपराधियो का बचाव होना यही अपराध बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है।अगर आज अपराधियो को राजनीति एवम सामाजिक संरक्षण मिलना बंद हो जायेंगे अपराध स्वतः ही खत्म हो जायेगा और न रहेंगे अपराधी और न होंगे अपराध ये बात बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पब्लिक पुलिस संवाद में पटना सिटी में आयोजित महाकाल युवा संगठन की ओर से होने बाले जन संवाद मे कहा।


Body:स्टोरी:-डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एट सिटी।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-15-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,हिंदुस्तान त्याग और तपस्या की कर्मभूमि रही है बिहार सम्राट अशोक,गौतमबुद्ध,चाणक्य जैसे महात्माओं की तपोभूमि रही पहले लोग अपनो के लिये जीते रहे,समाज,प्रदेश, देश का कैसे उत्थान होगा यह सोच रहती थी।लेकिन आज समाज का स्तर इतना गिरा जिसके कारण इंसान अब हैवान गया लोगो के मन मे स्तिथलिता, स्वार्थ भरा जीवन जीने लगा जिससे समाजिक विचार धारा गिर गई आज अगर अपराध होता है तो उसके पीछे समाज जिमेवार है उस समाज मे पुलिस भी है जिस दिन समाज और अवाम अपराध और अपराधियों के खिलाफ हो जायेगा यकीन मानिय अपराध बिल्कुल खत्म हो जायेगा, समाजिक,आर्थिक राजनीति संरक्षण के कारण आज अपराध की घटना बढ़ी है लोग अपने स्वार्थ को हवस का शिकार बना कर खुलेआम नंगा नाच कर रहे है तो इसके पीछे भी समाज जिमेवार है आज हाईटेक भरी जीवन मे भी आपराधिक घटना घट रहे है तो इसे आप हम सबमिलकर कुचलेगे आप हमें गुप्त सूचना दे मैं और पुलिस अपराध मुक्त समाज देगी यह बात बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पटना सिटी में पब्लिक,और पुलिस संवाद में कहा साथ ही आईजी संजय कुमार ने कहा कि सुवे में अपराध बढ़े है तो उसपर कार्रवाई भी हुई है अब अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा पुलिस दिलायेगी ताकि अपराध मुक्त समाज का निर्माण हो सके।
बाईट(गुप्तेश्वर पांडे-पुलिस महानिदेशक बिहार और संजय कुमार-आईजी)


Conclusion:आज महाकाल युवा संगठन की ओर से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, आईजी संजय कुमार,एसएसपी गरिमा मल्लिक और कई पुलिस अधिकारियों के बढ़ते अपराध पर एक संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जँहा कार्यक्रम के उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने किया।आज सुवे में सबसे ज्यादा अपराध के घटना घटने के सबसे बड़ा कारण है कि लोगो का सोच सबसे निम्न स्तर का हो गया है,लोग सिर्फ अपने लिये जी रहे है,समाजिक विसंगतियां इतनी जबरदस्त है कि लोगो को इससे उभरना बहुत मुश्किल हो रहा है।अपराध की घटना में राजनीति की दुनिया मे अपराधियो को आना,राजनीति से जुड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त होना समाजिक स्तर से अपराधियो का बचाव होना यही अपराध बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है।अगर आज अपराधियो को राजनीति एवम सामाजिक संरक्षण मिलना बंद हो जायेंगे अपराध स्वतः ही खत्म हो जायेगा और न रहेंगे अपराधी और न होंगे अपराध ये बात बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पब्लिक पुलिस संवाद में पटना सिटी में आयोजित महाकाल युवा संगठन की ओर से होने बाले जन संवाद मे कहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.