पटना: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं बच्चा चोरी की अफवाह फैलायी जा रही है, तो इसपर सतर्क रहने की जरूरत है. विवेक से काम लेने की जरूरत है. बच्चा चोरी की अफवाह में कई लोगों की जान जा चुकी है.
डीजीपी ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि ये कैसा न्याय है कि भीड़ किसी को भी पकड़कर मार देगी. ये कोई साजिश के तहत कोई बदमाशी कर रहा है. व्हाट्सएप पर ऐसी अफवाह फैला रहा है. ऐसे में लोगों को जागरूक होना चाहिए, बिहार की जनता को जागरूक होना चाहिए.
हर जगह मौजूद नहीं रह सकते- डीजीपी
डीजीपी ने कहा, 'हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि ऐसी अफवाहों से दूर रहे. पुलिस हर जगह, गांव-गांव, घर-घर मौजूद नहीं रह सकती. ऐसी घटनाओं के चलते हम कार्रवाई करते हुए 20 से 25 लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. आपकी सतर्कता ही आपको इस गिरफ्तारी से दूर रह सकते हैं. आपकी जिंदगी तबाह हो सकती है. मर्डर केस में अंदर जा सकते हैं.'
-
DGP की अपील- शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं सोमवारी और बकरीद https://t.co/5JlhGnV9BY
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">DGP की अपील- शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं सोमवारी और बकरीद https://t.co/5JlhGnV9BY
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 11, 2019DGP की अपील- शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं सोमवारी और बकरीद https://t.co/5JlhGnV9BY
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 11, 2019
कान खड़े कर लें...
गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चा चोरी की खबर मिलते ही लोगों को कान खड़े कर लेने चाहिए. पहले ये जानना चाहिए कि किसका बच्चा चोरी हुआ है. कौन बच्चा चोरी कर रहा है. कहां से बच्चा चोरी हुआ है. सबसे पहले पुलिस को उसकी सूचना दें. ये नहीं कि बस अफवाह में पड़ते ही किसी को भी पीट-पीटकर मार डाले.