ETV Bharat / state

बिहार में 100 फीसदी बनेगी NDA की सरकार, लोगों को याद है लालू राज के 15 साल : फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार की जनता ने लालू यादव के 15 साल के शासन को भी देखा है और नीतीश कुमार के 15 साल के शासन को भी देखा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 100 प्रतिशत हमारी सरकार बनेगी.

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:15 PM IST

पटना: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चुनाव के मद्देनजर पहली बार बिहार दौरा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया.

मीडिया को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं पहली बार बिहार में काम कर रहा हूं. यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. बिहार में एनडीए बहुत अच्छा काम कर रहा है. इस वजह से 100 प्रतिशत हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज देश को कोरोना से बाहर निकालने में बड़ा काम करेगा. किसानों के लिए लगातार मोदी सरकार काम कर कर रही है.

बिहार के युवाओं का भविष्य मोदी के साथ
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यही सरकार बिहार को आगे ले जाएगी. बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए का साथ देगी. बिहार के युवाओं का भविष्य मोदी के साथ ही आगे बढ़ेगा. बिहार सरकार के पीछे पीएम मोदी का हाथ है. यहां डबल फोर्स काम कर रहा. इसलिए हम जरूर जीतेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते देवेंद्र फडणवीस.

'लोगों ने लालू राज के 15 साल को देखा है'

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने लालू यादव के 15 साल के शासन को भी देखा है और नीतीश कुमार के 15 साल के शासन को भी देखा है. बिहार की जनता को नीतीश का शासनकाल पसंद आया है. इस वजह से बिहार की जनता चाहती है कि नीतीश की सरकार बने.

'मिलजुल कर सब ठीक कर लेंगे'

एनडीए सहयोगी दल लोजपा के रुख पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर कोई विवाद है, तो हम मिलजुल कर सब ठीक कर लेंगे. बता दें कि चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. जदयू और लोजपा में दूरी बढ़ती दिखाई पड़ रही है.

कई बातों का होगा खुलासा

रिया मामले पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मीडिया की अहम भूमिका रही है. इस मामले में जो ड्रग्स का एंगल सामने आया है. उससे कई बातों का खुलासा होगा. महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई करोना से चलने के बजाय कंगना से चल रही है. देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ कोई भी मुंह खोले तो उसे जेल में डाल देना ठीक समझते हैं. जिस वजह से कुछ मीडिया कर्मियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

पटना: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चुनाव के मद्देनजर पहली बार बिहार दौरा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया.

मीडिया को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं पहली बार बिहार में काम कर रहा हूं. यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. बिहार में एनडीए बहुत अच्छा काम कर रहा है. इस वजह से 100 प्रतिशत हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज देश को कोरोना से बाहर निकालने में बड़ा काम करेगा. किसानों के लिए लगातार मोदी सरकार काम कर कर रही है.

बिहार के युवाओं का भविष्य मोदी के साथ
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यही सरकार बिहार को आगे ले जाएगी. बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए का साथ देगी. बिहार के युवाओं का भविष्य मोदी के साथ ही आगे बढ़ेगा. बिहार सरकार के पीछे पीएम मोदी का हाथ है. यहां डबल फोर्स काम कर रहा. इसलिए हम जरूर जीतेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते देवेंद्र फडणवीस.

'लोगों ने लालू राज के 15 साल को देखा है'

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने लालू यादव के 15 साल के शासन को भी देखा है और नीतीश कुमार के 15 साल के शासन को भी देखा है. बिहार की जनता को नीतीश का शासनकाल पसंद आया है. इस वजह से बिहार की जनता चाहती है कि नीतीश की सरकार बने.

'मिलजुल कर सब ठीक कर लेंगे'

एनडीए सहयोगी दल लोजपा के रुख पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर कोई विवाद है, तो हम मिलजुल कर सब ठीक कर लेंगे. बता दें कि चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. जदयू और लोजपा में दूरी बढ़ती दिखाई पड़ रही है.

कई बातों का होगा खुलासा

रिया मामले पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मीडिया की अहम भूमिका रही है. इस मामले में जो ड्रग्स का एंगल सामने आया है. उससे कई बातों का खुलासा होगा. महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई करोना से चलने के बजाय कंगना से चल रही है. देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ कोई भी मुंह खोले तो उसे जेल में डाल देना ठीक समझते हैं. जिस वजह से कुछ मीडिया कर्मियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.