पटनाः सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर की जा रही समीक्षा को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जाएगा. वे परेशान न हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें और अपनी बारी आने का इंतजार करें.
काम की निरंतर मॉनिटरिंग
सूचना एवं जन-संपर्क के सचिव ने बताया कि रोजगार सृजन से संबंधित विभागों में किए जा रहे काम की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. रोजगार सृजन के लिए 3 लाख 91 हजार 283 योजनाएं फंक्शनल हैं. उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की संख्या 157 है, जिसका 74,547 लोग लाभ उठा रहे हैं.
निकाला जा रहा समाधान
अनुपम कुमार ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में कल तक 5 लाख 88 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. जिन परिवारों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं था. उनके लिए समाधान निकाला जा रहा है. अभी तक 1 करोड़ 31 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के खाते में हजार रूपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है.
13 लाख परिवारों को सहायता राशि
सूचना एवं जन-संपर्क के सचिव नए राशन कार्ड बनाने को लेकर जीविका एवं शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम सर्वे का काम कर रही है. सर्वे के आधार पर बिना राशकार्ड के13 लाख परिवारों को हजार रुपये की सहायता राशि अभी तक दे दी गई है. अनुपम कुमार ने बताया कि इंप्लॉयर को अपना डिटेल और रिक्वायरमेंट शेयर करने के लिए इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का लिंक दिया गया है.
70 हजार लोग करेंगे ट्रैवल
अनुपम कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के परिवहन नोडल पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार कल के लिए 43 ट्रेन की प्लानिंग अभी तक हो चुकी है. जिसमें 8 जोड़ी ट्रेनें बिहार के अंदर चलाई जाएंगी. इसमें 4 जोड़ी ट्रेन कैमूर से, 3 गोपालगंज और 1 दानापुर से चलाई जाएगी. इन 43 ट्रेनों से लगभग 70 हजार लोग ट्रैवल करेंगे. इसके लिए अबतक टोटल 710 ट्रेनों की प्लानिंग हो चुकी है.
8 मरीजों की मौत
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 110 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक किए गए कुल जांच की संख्या 45,792 है. 24 घंटे में 22 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. अब तक कुल 475 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 38 जिलों में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 710 एक्टिव मामले हैं. वहीं, अब तक कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. अब तक कुल 2,080 एफआईआर दर्ज कराई गई है और 2,213 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. साथ 72,209 वाहन जब्त किये गये हैं और कुल 16 करोड़ 78 लाख 62 हजार 536 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.