ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2022: करोड़पति हैं RJD कैंडिडेट अशोक पांडेय, मुन्नी देवी नहीं भरतीं Income Tax - आरजेडी उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा

बिहार में एमएलसी चुनाव के लिए आरजेडी उम्मीदवार (RJD candidates for Bihar MLC Election) मुन्नी रजक, अशोक पांडेय और कारी सोहैब ने नामांकन के दौरान अपने शपथ पत्र में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक आरजेडी कैंडिडेट अशोक पांडेय करोड़पति हैं. जबकि मुन्नी देवी करीब 8.40 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं कारी सोहैब के पास 27.17 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. पढ़ें पूरी खबर...

आरजेडी उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा
आरजेडी उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्योरा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:52 AM IST

पटना: सोमवार को बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए महागठबंधन की ओर से आरजेडी के तीनों उम्मीदवार कारी सोहैब (Qari Sohaib), अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने अपना नामांकन (RJD candidates files nomination) किया. अपने चुनावी हलफनामे में तीनों ने जो ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक अशोक पांडे के पास सबसे ज्यादा 3.10 करोड़ की चल अचल संपत्ति है. वहीं मुन्नी देवी के पास 23.40 लाख रुपए की संपत्ति है. जबकि कारी सोहैब के पास 27.17 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election 2022: RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मुन्नी देवी के पास एक किलो चांदी: आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी 50 वर्षीय मुन्नी देवी आय कर नहीं भरती हैंं. अपने शपथ पत्र में मुन्नी देवी ने अपनी कुल चल संपत्ति करीब 8.40 लाख रुपये की दिखाई है. इनके पास एक किलोग्राम चांदी और साढ़े सात लाख रुपये कीमत का 150 ग्राम सोना है. नगद के रूप में केवल 35 हजार रुपये है, जबकि इनके पति अवधेश कुमार के पास भी 50 ग्राम सोना है. मुन्नी देवी के पास कुल 15 लाख रुपये बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है. इनके पास अलीपुर बिहटा में 6.25 डिसमिल कृषि भूमि है. यह जमीन स्व अर्जित है. अभी इस जमीन का बाजार मूल्य दस लाख रुपये है. गैर कृषि भूमि या वाणिज्य उपयोग की भूमि नहीं है. अलीपुर बिहटा में तीन डिसमिल आवासीय जमीन है. इस जमीन का बाजार मूल्य पांच लाख रुपये है. मुन्नी ने अपना पेशा व्यवसाय और कृषि दर्शाया है. उनकी शैक्षिक योग्यता आठवीं पास की है, जबकि उनके पति अवधेश रजक की सरकारी नौकरी है. अवधेश रजक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयकर विवरणी में 3,22, 560 रुपये आय बताया है.

करोड़पति हैं आरजेडी कैंडिडेट अशोक पांडेय: आरजेडी प्रत्याशी अशोक कुमार पांडेय के पास 45 हजार रुपये नकदी है, जबकि 33.35 लाख रुपये की चल संपत्ति है. अशोक पांडे के पास 2.77 करोड़ से अधिक बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है. इनके पास कुल 3.10 करोड़ से अधिक चल-अचल संपत्ति है. इन्होंने 7.35 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न प्रकार की देनदारियां भी दर्शाई हैं. जानकारी के अनुसार अशोक पांडे का फार्मिंग, कृषि संपत्ति, बिजनेस ओर रेंट का व्यवसाय है. इन्होंने काशी विद्यापीठ से इतिहास से एमए किया है. 2020-21 की आयकर विवरणी में इन्होंने 434970 रुपये आय के रूप में दर्शाएं हैं. इनके पास सोनबरसा, नियाजीपुर और बलिया में काफी जमीन है.

  • आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी की उत्साह और मनोबल बढ़ाने वाली उपस्थिति में आज विधानसभा में बिहार विधान परिषद के तीनों उम्मीदवार श्रीमती मुन्नी देवी रजक, श्री अशोक कुमार पांडेय और श्री कारी शोएब जी ने अपना नामांकन दाखिल किया। तीनों को नामांकन की हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/YWQKIx5mvR

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

27.17 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं सोहैब: वहीं, आरजेडी प्रत्याशी कारी सोहैब ने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, जालंधर से बीबीए की डिग्री हासिल की है. 38 वर्षीय मो सोहैब के पास कुल 27.17 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति 3.32 लाख रुपये की है. इसमें ढाई लाख रुपये बाजार मूल्य का 50 ग्राम सोना है. जबकि इनके पास हाथ में 55 हजार रुपये की नकदी है. कारी सोहेब की पत्नी जरीन मासुम के पास 400 ग्राम सोना और दो किलोग्राम चांदी है. सोहैब के पास 23.85 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 15.60 लाख बाजार मूल्य की कृषि भूमि और 8.25 लाख रुपये बाजार मूल्य की आवासीय भूमि है. इन्होने अपनी जीविका व्यापार और कृषि से चलाने की जानकारी दी हैं. इनकी पत्नी का व्यापार है. कारी सोहैब ने अपनी आय कर विवरणी में 2020-21 में 4.99 लाख रुपये की आय दर्शाया है. इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन किसी भी मामले में दोष सिद्ध नहीं हुआ है.

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सोमवार को बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए महागठबंधन की ओर से आरजेडी के तीनों उम्मीदवार कारी सोहैब (Qari Sohaib), अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने अपना नामांकन (RJD candidates files nomination) किया. अपने चुनावी हलफनामे में तीनों ने जो ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक अशोक पांडे के पास सबसे ज्यादा 3.10 करोड़ की चल अचल संपत्ति है. वहीं मुन्नी देवी के पास 23.40 लाख रुपए की संपत्ति है. जबकि कारी सोहैब के पास 27.17 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election 2022: RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मुन्नी देवी के पास एक किलो चांदी: आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी 50 वर्षीय मुन्नी देवी आय कर नहीं भरती हैंं. अपने शपथ पत्र में मुन्नी देवी ने अपनी कुल चल संपत्ति करीब 8.40 लाख रुपये की दिखाई है. इनके पास एक किलोग्राम चांदी और साढ़े सात लाख रुपये कीमत का 150 ग्राम सोना है. नगद के रूप में केवल 35 हजार रुपये है, जबकि इनके पति अवधेश कुमार के पास भी 50 ग्राम सोना है. मुन्नी देवी के पास कुल 15 लाख रुपये बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है. इनके पास अलीपुर बिहटा में 6.25 डिसमिल कृषि भूमि है. यह जमीन स्व अर्जित है. अभी इस जमीन का बाजार मूल्य दस लाख रुपये है. गैर कृषि भूमि या वाणिज्य उपयोग की भूमि नहीं है. अलीपुर बिहटा में तीन डिसमिल आवासीय जमीन है. इस जमीन का बाजार मूल्य पांच लाख रुपये है. मुन्नी ने अपना पेशा व्यवसाय और कृषि दर्शाया है. उनकी शैक्षिक योग्यता आठवीं पास की है, जबकि उनके पति अवधेश रजक की सरकारी नौकरी है. अवधेश रजक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयकर विवरणी में 3,22, 560 रुपये आय बताया है.

करोड़पति हैं आरजेडी कैंडिडेट अशोक पांडेय: आरजेडी प्रत्याशी अशोक कुमार पांडेय के पास 45 हजार रुपये नकदी है, जबकि 33.35 लाख रुपये की चल संपत्ति है. अशोक पांडे के पास 2.77 करोड़ से अधिक बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है. इनके पास कुल 3.10 करोड़ से अधिक चल-अचल संपत्ति है. इन्होंने 7.35 लाख रुपये से अधिक की विभिन्न प्रकार की देनदारियां भी दर्शाई हैं. जानकारी के अनुसार अशोक पांडे का फार्मिंग, कृषि संपत्ति, बिजनेस ओर रेंट का व्यवसाय है. इन्होंने काशी विद्यापीठ से इतिहास से एमए किया है. 2020-21 की आयकर विवरणी में इन्होंने 434970 रुपये आय के रूप में दर्शाएं हैं. इनके पास सोनबरसा, नियाजीपुर और बलिया में काफी जमीन है.

  • आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी की उत्साह और मनोबल बढ़ाने वाली उपस्थिति में आज विधानसभा में बिहार विधान परिषद के तीनों उम्मीदवार श्रीमती मुन्नी देवी रजक, श्री अशोक कुमार पांडेय और श्री कारी शोएब जी ने अपना नामांकन दाखिल किया। तीनों को नामांकन की हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/YWQKIx5mvR

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

27.17 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं सोहैब: वहीं, आरजेडी प्रत्याशी कारी सोहैब ने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, जालंधर से बीबीए की डिग्री हासिल की है. 38 वर्षीय मो सोहैब के पास कुल 27.17 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति 3.32 लाख रुपये की है. इसमें ढाई लाख रुपये बाजार मूल्य का 50 ग्राम सोना है. जबकि इनके पास हाथ में 55 हजार रुपये की नकदी है. कारी सोहेब की पत्नी जरीन मासुम के पास 400 ग्राम सोना और दो किलोग्राम चांदी है. सोहैब के पास 23.85 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 15.60 लाख बाजार मूल्य की कृषि भूमि और 8.25 लाख रुपये बाजार मूल्य की आवासीय भूमि है. इन्होने अपनी जीविका व्यापार और कृषि से चलाने की जानकारी दी हैं. इनकी पत्नी का व्यापार है. कारी सोहैब ने अपनी आय कर विवरणी में 2020-21 में 4.99 लाख रुपये की आय दर्शाया है. इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन किसी भी मामले में दोष सिद्ध नहीं हुआ है.

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.