पटनाः राजधानी के गांधी मैदान में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2020 का आयोजन किया है. यह 6 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा. इसका उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. विभिन्न जिलों से आए उद्योगपतियों ने यहां अपने स्टॉल लगाए हैं.
बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों ने लगाए स्टॉल
डेस्टिनेशन एक्सपो में इस बार घरेलू उद्योग से बनी वस्तुओं के ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्योगपतियों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में महिला उद्यमी शामिल हैं. बिहार इंडस्ट्रियल इंडस्ट्री एसोसिएशन हर साल इस मेले का आयोजन करता है.
'उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही कोशिश'
मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार में अब बिजली और सड़क की स्थिति अच्छी हो गई है. बीएआई के मेंबर से हमारा आग्रह है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाएं. जिससे यहां के लोगों को रोजगार लोगों को मिल पाए. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने स्तर से कोशिश और प्रचार-प्रसार कर रही है.