ETV Bharat / state

'तीन उद्योग पॉलिसी के बाद भी नीतीश सरकार बिहार में उद्योगों को लाने में नहीं हुई सफल'

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बीआइए के साथ लगातार बैठकें होती रही है. सरकार उद्योग को कई तरह की सब्सिडी भी दे रही है. लेकिन बीआईए के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी की मानें तो सरकार ने कैपिटल सब्सिडी देना बंद कर दिया है और जब दे रही थी तो उस समय जरूर कई उद्योग बिहार में आए.

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 12:48 AM IST

nitish-government
nitish-government

पटना: नीतीश सरकार 2005 से बिहार में सत्ता पर काबिज हैं और अब तक तीन-तीन पॉलिसी बिहार में उद्योग के लिए ला चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में बड़े उद्योग तो नहीं ही आए और जितनी उम्मीद छोटे उद्योग लगाने के थे, उतने नहीं लगे. उद्योगपतियों की मानें तो 2016 की औद्योगिक पॉलिसी से बेहतर 2011 और 2006 की पॉलिसी थी. इसके साथ सरकार जो पॉलिसी बनाती है उसे इंप्लीमेंट नहीं करती है.

पॉलिसी ठीक से इंप्लीमेंट नहीं करती सरकार
उद्योग के विकास के लिए बिहार में नीतीश सरकार ने पहले 2006 में, उसके बाद 2011 में और फिर 2016 में नई औद्योगिक पॉलिसी बनाई. बिहार सरकार के औद्योगिक पॉलिसी को लेकर बिहार के उद्योगपतियों में हमेशा नाराजगी रही है. बीआईए की ओर से बार-बार कहा गया कि 2016 की पॉलिसी से बेहतर 2011 और 2006 की पॉलिसी थी. वहीं, अब इसके संशोधन की बात भी पिछले 3 सालों से हो रही है. उद्योगपति और बीआईए के पूर्व अध्यक्ष केपी एस केसरी का कहना है कि सरकार जो पॉलिसी बनाती है उसको ठीक से इंप्लीमेंट नहीं करती है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई तरह की सब्सिडी दे रही सरकार
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बीआइए के साथ लगातार बैठकें होती रही है. सरकार उद्योग को कई तरह की सब्सिडी भी दे रही है. लेकिन बीआईए के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी की मानें तो सरकार ने कैपिटल सब्सिडी देना बंद कर दिया है और जब दे रही थी तो उस समय जरूर कई उद्योग बिहार में आए.

औद्योगिक निवेश का इंतजार
बिहार का पिछले एक दशक से ग्रोथ रेट डबल डिजिट में है. नीतीश सरकार के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था से लेकर सड़क और बिजली में भी काफी सुधार हुआ है. लेकिन उद्योगपतियों का यह भी कहना है कि यहां अन्य राज्यों की तुलना में बिजली काफी महंगी है. उद्योगपतियों की बड़ी शिकायत सरकार से मदद नहीं मिलने की है. बैंकों से भी बिहार में पूरा सहयोग नहीं मिलता है और टैक्स में भी छूट नहीं मिल रही है. नीतीश कुमार शायद इसलिए केंद्र से लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. जिससे टैक्स में उद्योगपतियों को राहत मिले. लेकिन केंद्र ने अब तक मांग पूरी नहीं की है और बिहार अभी बड़े औद्योगिक निवेश का इंतजार कर रहा है.

पटना: नीतीश सरकार 2005 से बिहार में सत्ता पर काबिज हैं और अब तक तीन-तीन पॉलिसी बिहार में उद्योग के लिए ला चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में बड़े उद्योग तो नहीं ही आए और जितनी उम्मीद छोटे उद्योग लगाने के थे, उतने नहीं लगे. उद्योगपतियों की मानें तो 2016 की औद्योगिक पॉलिसी से बेहतर 2011 और 2006 की पॉलिसी थी. इसके साथ सरकार जो पॉलिसी बनाती है उसे इंप्लीमेंट नहीं करती है.

पॉलिसी ठीक से इंप्लीमेंट नहीं करती सरकार
उद्योग के विकास के लिए बिहार में नीतीश सरकार ने पहले 2006 में, उसके बाद 2011 में और फिर 2016 में नई औद्योगिक पॉलिसी बनाई. बिहार सरकार के औद्योगिक पॉलिसी को लेकर बिहार के उद्योगपतियों में हमेशा नाराजगी रही है. बीआईए की ओर से बार-बार कहा गया कि 2016 की पॉलिसी से बेहतर 2011 और 2006 की पॉलिसी थी. वहीं, अब इसके संशोधन की बात भी पिछले 3 सालों से हो रही है. उद्योगपति और बीआईए के पूर्व अध्यक्ष केपी एस केसरी का कहना है कि सरकार जो पॉलिसी बनाती है उसको ठीक से इंप्लीमेंट नहीं करती है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई तरह की सब्सिडी दे रही सरकार
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बीआइए के साथ लगातार बैठकें होती रही है. सरकार उद्योग को कई तरह की सब्सिडी भी दे रही है. लेकिन बीआईए के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी की मानें तो सरकार ने कैपिटल सब्सिडी देना बंद कर दिया है और जब दे रही थी तो उस समय जरूर कई उद्योग बिहार में आए.

औद्योगिक निवेश का इंतजार
बिहार का पिछले एक दशक से ग्रोथ रेट डबल डिजिट में है. नीतीश सरकार के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था से लेकर सड़क और बिजली में भी काफी सुधार हुआ है. लेकिन उद्योगपतियों का यह भी कहना है कि यहां अन्य राज्यों की तुलना में बिजली काफी महंगी है. उद्योगपतियों की बड़ी शिकायत सरकार से मदद नहीं मिलने की है. बैंकों से भी बिहार में पूरा सहयोग नहीं मिलता है और टैक्स में भी छूट नहीं मिल रही है. नीतीश कुमार शायद इसलिए केंद्र से लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. जिससे टैक्स में उद्योगपतियों को राहत मिले. लेकिन केंद्र ने अब तक मांग पूरी नहीं की है और बिहार अभी बड़े औद्योगिक निवेश का इंतजार कर रहा है.

Intro:पटना-- नीतीश सरकार 2005 से बिहार में सत्ता पर काबिज है और अब तक तीन तीन पॉलिसी उद्योग के लिए ला चुकी है। लेकिन बावजूद बिहार में बड़े उद्योग तो नहीं ही आए, छोटे उद्योग भी जितनी उम्मीद थी नहीं लगे । उद्योगपतियों की मानें तो 2016 की औद्योगिक पॉलिसी से बेहतर 2011 और 2006 की पॉलिसी थी। इसके साथ सरकार जो पॉलिसी बनाती है उसे इंप्लीमेंट नहीं करती ।
पेश है खास रिपोर्ट----


Body:2016 की औद्योगिक पॉलिसी से बेहतर 2011 की---
उद्योग के विकास के लिए बिहार में नीतीश सरकार ने 2006 में उसके बाद 2011 में और फिर 2016 में नई औद्योगिक पॉलिसी बनाई। बिहार सरकार के औद्योगिक पॉलिसी को लेकर बिहार के उद्योगपतियों में हमेशा नाराजगी रही। बी आई ए की ओर से बार-बार कहा गया कि 2016 की पॉलिसी से बेहतर 2011 और 2006 की पॉलिसी थी । ऐसे अब इसके संशोधन की बात भी पिछले 3 सालों से हो रही है । उद्योगपति और बीआई ए के पूर्व अध्यक्ष केपी एस केसरी का कहना है कि सरकार जो पॉलिसी बनाती है एक तो उसका इंप्लीमेंट ठीक से नहीं करती।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक का कहना है कि बीआइए के साथ लगातार बैठकें होती रही है। सरकार उद्योग को कई तरह की सब्सिडी भी दे रही है।
बाइट्स--- केपीएस केसरी, उद्योगपति।
श्याम रजक उद्योग मंत्री
लेकिन बी आई ए के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी की मानें तो सरकार कैपिटल सब्सिडी देना बंद कर दी है और जब दे रही थी तो उस समय जरूर कई उद्योग बिहार में आए ।
बाईट-- केपीएस केसरी, उद्योगपति एवं पूर्व अध्यक्ष बीआईए



Conclusion:डबल डिजिट ग्रोथ के बाद ही बिहार में निवेश नहीं---
ऐसे बिहार का पिछले एक दशक से ग्रोथ रेट double-digit में है। नीतीश सरकार के सत्ता में आने के बाद कानून व्यवस्था से लेकर सड़क और बिजली में भी काफी सुधार हुआ है लेकिन उद्योगपतियों का यह भी कहना है कि यहां अन्य राज्यों की तुलना में बिजली काफी कॉस्टली है ।
उद्योगपतियों की बड़ी शिकायत सरकार से मदद नहीं मिलने की है। बैंकों से भी बिहार में पूरा सहयोग नहीं मिलता है और टैक्स में भी छूट नहीं मिल रही है। नीतीश कुमार शायद इसलिए केंद्र से लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग करते रहे हैं जिससे टैक्स में उद्योगपतियों को राहत मिले । लेकिन केंद्र ने अब तक मांग पूरी नहीं की है और बिहार अभी बड़े औद्योगिक निवेश का इंतजार कर रहा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.