पटना: बिहार में पंचायत चुनाव और होली के पर्व को देखते हुए इन दिनों शराब को लेकर विशेष अभियान चलाई जा रही है. जिसके तहत दानापुर, शाहपुर और दियारा के अखिलपुर थाना अंतर्गत कई जगह पर गंगा किनारे चल रहे अवैध शराब की भठ्ठियों को पटना पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया. वहीं, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण को जब्त की गई.
यह भी पढ़ें - शराब की बिक्री ऊंचे दामों पर करे सरकार, लोगों को मिलेगा रोजगार: अजीत शर्मा
शराब छापेमारी में कहीं पुलिस विफल ना हो, इसको देखते हुए डॉग स्क्वायर्ड की टीम को भी दियारा क्षेत्र में उतारा गया. ताकि डॉग स्क्वायर्ड के सहारे लोगों के शराब के साथ पकड़ा जाए. वहीं, छापेमारी के दौरान पटना पुलिस ने गंगा किनारे चल रहे अवैध तरीके से दर्जनों शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया. साथ ही शराब बनाने की भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फपुर: जहरीली शराब के मामले में SP ने लगाई थानेदारों की क्लास, सतर्क रहने का निर्देश
पुलिस पर उठा सवाल
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी पुलिस शराब छापेमारी करती है तो शराब माफिया क्यों नहीं गिरफ्तार होते. कहीं न कहीं इस बात की जानकारी शराब माफिया को मिल जाती है. वहीं, बिहार सरकार के आलाधिकारी लगातार शराब को लेकर हाई लेवेल की मीटिंग कर रहे हैं और बिहार में शराब को जड़ से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रतिदिन शराब की बड़ी खेप बरामद होती है. वहीं, दानापुर थाना अध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि 100 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.