पटना: बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया गया है. पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 वायरस के प्रसार के रोकथाम के लिए गृह विभाग के विशेष शाखा पटना जिला पदाधिकारी के आदेश से निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक उप सचिव कार्यालय आएंगे. साथ ही इससे ऊपर स्तर के सभी पदाधिकारी भी प्रतिदिन कार्यालय आएंगे.
संयुक्त सचिव ने जारी किया आदेश
पटना में हुए लॉकडाउन को देखते हुए सरकार के संयुक्त सचिव रामशंकर ने आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा गया है कि अगले 7 दिन के लॉकडाउन के दौरान उप सचिव और इससे ऊपर के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यालय आएंगे.
उप सचिव के नीचे के पदाधिकारी और कर्मी आवश्यकता अनुसार संबंधित वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बुलाए जाने पर ही कार्यालय आएंगे. पत्र में यह भी लिखा गया है कि बिना अनुमति कोई भी पदाधिकारी कर्मी मुख्यालय नहीं छोड़ेगें.
मुख्यालय को किया जा रहा सेनेटाइज
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि सभी पदाधिकारी फोन पर उपलब्ध रहेंगे. मोबाइल का ऑफ आना और दूरभाष पर दी गई सूचना का अनुपालन नहीं करना कदाचार माना जाएगा. 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच जारी लॉकडाउन की अवधि में सभी पदाधिकारी और कर्मी बिना पहले से अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं. पुलिस मुख्यालय में फैल रहे कोरोना के मद्देनजर पूरे पुलिस मुख्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है.