ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav के नेतृत्व में RJD की मीटिंग खत्म, बोले जगदानंद- 'दंगाइयों से देश बचाना है' - Lok Sabha Election 2024

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर चल रही आरजेडी की बैठक खत्म हो गई. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति पर काम करने के लिए चर्चा की गई. इस बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि दंगाइयों से देश को बचाना है. तो वहीं मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार से बीजेपी साफ हो जाएगी.

तेजस्वी यादव की मीटिंग खत्म
तेजस्वी यादव की मीटिंग खत्म
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 5:48 PM IST

तेजस्वी यादव की दो दिन की मीटिंग खत्म

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर चल रही आरजेडी की बैठक समाप्त हो गई. इन दो दिनों में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर कमियों को दूर कर संगठन की मजबूती पर फोकस किया है. दूसरे दिन की बैठक में राजद के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई. बता दें कि चार प्रमंडल के राजद नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें तेजस्वी यादव ने राजद के सभी नेताओं से सीधी बात की. मुख्य रूप से संगठन की मजबूती को लेकर इस तरह के बैठक का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें- Samrat Choudhary : 'लालू यादव भारत को जोड़ने वाले नहीं बल्कि तोड़ने वाले हैं... वो चारा चोर हैं'

'दंगाईयों से देश बचाना है..' : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बैठक समाप्त होने के बाद, जब बाहर निकले तो, उन्होंने कहा कि हम लोगों का एक ही उद्देश्य है, दंगाइयों और उन्मादियों से देश को बचाना. यह देश तभी बचेगा जब दंगाइयों और उन्मादियों का शासन देश पर से खत्म होगा. इसकी चर्चा आज की बैठक में हम लोगों ने किया है. उसी लड़ाई को लेकर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई है.

मीटिंग खत्म होने पर बाहर निकलते पदाधिकारी
मीटिंग खत्म होने पर बाहर निकलते पदाधिकारी और कार्यकर्ता


''इस देश से दंगाइयों और उन्मादियों को इस देश की सत्ता से हटा देना है जो इस देश को तबाह कर रहा है. इसीलिए ये चर्चा होती है.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी, बिहार


संगठन को मजबूत करने के लिए हुई बैठक : वहीं, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज चार प्रमंडल के राजद नेताओं की बैठक थी. बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी हमारी पार्टी भी कर रही है. संगठन इसको लेकर मजबूत हो इसकी कवायद की जा रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी लोगों से एक-एक करके बात किया है.

'बिहार में बीजेपी साफ हो जाएगी' : फीडबैक में जहां जो दिक्कत है उसको ठीक करने का काम किया जाएगा. उनसे जब सवाल किया गया कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि इंडिया गठबंधन बिहार में कुछ नहीं कर पाएगी, तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार बिहार में पूरी तरह से मात देने की तैयारी हम लोग कर लिए हैं. निश्चित तौर पर इस बार बीजेपी बिहार से पूरी तरह साफ हो जाएगी.

तेजस्वी के नेतृत्व में हुई दो दिन बैठक : आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन की बैठक कर रहा है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दो दिनों तक यह बैठक चली जिसमें बिहार के सभी जिलों के अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ राजद के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पाषर्द, पूर्व विधान पार्षद सहित कई नेताओं ने शिरकत किया है. मुख्य रूप से बूथ लेवल तक किस तरह से संगठन मजबूत हो इसको लेकर तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं से बात की है. साथ ही संगठन को लेकर कई निर्देश भी उन्होंने दिया है.

तेजस्वी यादव की दो दिन की मीटिंग खत्म

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर चल रही आरजेडी की बैठक समाप्त हो गई. इन दो दिनों में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लेकर कमियों को दूर कर संगठन की मजबूती पर फोकस किया है. दूसरे दिन की बैठक में राजद के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई. बता दें कि चार प्रमंडल के राजद नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें तेजस्वी यादव ने राजद के सभी नेताओं से सीधी बात की. मुख्य रूप से संगठन की मजबूती को लेकर इस तरह के बैठक का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें- Samrat Choudhary : 'लालू यादव भारत को जोड़ने वाले नहीं बल्कि तोड़ने वाले हैं... वो चारा चोर हैं'

'दंगाईयों से देश बचाना है..' : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बैठक समाप्त होने के बाद, जब बाहर निकले तो, उन्होंने कहा कि हम लोगों का एक ही उद्देश्य है, दंगाइयों और उन्मादियों से देश को बचाना. यह देश तभी बचेगा जब दंगाइयों और उन्मादियों का शासन देश पर से खत्म होगा. इसकी चर्चा आज की बैठक में हम लोगों ने किया है. उसी लड़ाई को लेकर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई है.

मीटिंग खत्म होने पर बाहर निकलते पदाधिकारी
मीटिंग खत्म होने पर बाहर निकलते पदाधिकारी और कार्यकर्ता


''इस देश से दंगाइयों और उन्मादियों को इस देश की सत्ता से हटा देना है जो इस देश को तबाह कर रहा है. इसीलिए ये चर्चा होती है.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी, बिहार


संगठन को मजबूत करने के लिए हुई बैठक : वहीं, राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज चार प्रमंडल के राजद नेताओं की बैठक थी. बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी हमारी पार्टी भी कर रही है. संगठन इसको लेकर मजबूत हो इसकी कवायद की जा रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी लोगों से एक-एक करके बात किया है.

'बिहार में बीजेपी साफ हो जाएगी' : फीडबैक में जहां जो दिक्कत है उसको ठीक करने का काम किया जाएगा. उनसे जब सवाल किया गया कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि इंडिया गठबंधन बिहार में कुछ नहीं कर पाएगी, तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार बिहार में पूरी तरह से मात देने की तैयारी हम लोग कर लिए हैं. निश्चित तौर पर इस बार बीजेपी बिहार से पूरी तरह साफ हो जाएगी.

तेजस्वी के नेतृत्व में हुई दो दिन बैठक : आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन की बैठक कर रहा है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दो दिनों तक यह बैठक चली जिसमें बिहार के सभी जिलों के अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ राजद के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पाषर्द, पूर्व विधान पार्षद सहित कई नेताओं ने शिरकत किया है. मुख्य रूप से बूथ लेवल तक किस तरह से संगठन मजबूत हो इसको लेकर तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं से बात की है. साथ ही संगठन को लेकर कई निर्देश भी उन्होंने दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.