पटनाः बिहार के पटना में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन हो गया. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डबल डेकर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एमवी गंगा विहार का उद्घाटन किया. इस मौके पर पर्यटन विभाग के सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने गुब्बारा उड़ाकर क्रूज का शुभारंभ किया. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर बैठकर लगभग आधे घंटे से अधिक समय गंगा नदी की लहरों का लुत्फ उठाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. आने वाले समय में गंगा नदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध कराने को लेकर तैयारियां चल रही है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: गले में पट्टा डाल के RSS वाले करते हैं गुण्डागर्दी- तेजस्वी यादव
"बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का वाटर स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध कराया जाएगा. लोगों को वाटर स्पोर्ट्स के लिए अंडमान और गोवा ना जाना पड़े और लोग यहां आकर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ ले सकें. गंगा में वाटर स्पोर्ट्स में लाइफ सिक्योरिटी एक बहुत बड़ा मसला है, जिस पर विभाग काम कर रहा है. लोगों को सुरक्षित माहौल में वाटर स्पोर्ट्स फैसिलिटी उपलब्ध कराया जाएगा." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
6 वर्षों से खराब पड़ा था क्रूजः डबल डेकर क्रूज बीते 6 वर्षों से खराब पड़ा हुआ था. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों और सदस्यों ने निर्णय लिया कि इसे दुरुस्त कराया जाए, ताकि प्रदेश को रेवेन्यू भी मिले और लोगों को एक बेहतर सुविधा भी मिल सके. लोग यहां इस क्रूज को कुछ घंटे के लिए बुक भी कर सकते हैं. चाहे बर्थडे पार्टी हो इंगेजमेंट सेरिमनी हो या कोई अन्य पार्टी फंक्शन, लोग इसे कुछ घंटे के लिए बुककर इसका लुत्फ ले सकते हैं. इसका रेट चार्ट पर्यटन विभाग ने जारी कर दिया है.
48 लोगों के बैठने की क्षमताः रेस्टोरेंट में 48 लोगों के बैठने की क्षमता है. सेकंड फ्लोर पर ओपन एरिया में एक साथ 30 लोग मौजूद रह सकते हैं. इस क्रूज में दो बड़े रूम है. पर्यटन विभाग गंगा नदी में नौका विहार को बढ़ावा देने के लिए कई सारे नावों को खरीदने की तैयारी कर रहा है, इसकी प्रक्रिया चल रही है. आने वाले समय में गंगा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ढेर सारी नौकाएं गंगा में चलेंगी. इन सबके अलावा बिहार में पर्यटन का बहुत बड़ा स्कोप है.
मल्टी लेवल पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगीः तीन चार विभाग मिलकर रिवरफ्रंट को डिवेलप करने का काम कर रहे हैं. शाम के समय मरीन ड्राइव जो रिवर फ्रंट का हिस्सा है बहुत ही खूबसूरत लगता है. अभी यह डेवलपमेंट के प्रोसेस में है. रिवरफ्रंट के आस पास रेस्टोरेंट और मल्टी लेवल पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि लोग जो रिवरफ्रंट आए तो पार्किंग की समस्या होने ना आए. आने वाले समय में यह इलाका और डेवलप होगा और गंगा किनारे रिवर फ्रंट पर पर्यटन का एक अद्भुत लुफ्त लोगों को मिलेगा.