पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट (Chief Minister Nitish Kumar) का भी गठन हो गया है. मंगलवार को 31 नए मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रालयों और विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय पिछली बार महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पास था. इस बार तेज प्रताप को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय दिया गया है. इस बीच, तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला (Tejashwi Yadav Attack on BJP) किया.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, जानें क्या है मामला..
''हम जुमला पार्टी नहीं, हम वादों को पूरा करने वाले लोग हैं. बीजेपी सरकार जाने के बाद से मुद्दों पर, रोज़गार पर बात हो रही है जो अच्छी बात है, लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए. उनसे भी सवाल पूछे जाने चाहिए जिन्होंने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
बिहार के गरीबों की सरकार- तेजस्वी : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार के गरीबों की सरकार है. हम अपने वादों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे. जब से नई सरकार बनी है, रोजगार और विकास की चर्चा हो रही है. हमारे पास पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों सहित सभी जातियों के लोग हैं.
नीतीश मंत्रीमंडल में RJD कोटे से मंत्री: हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव (यादव), उजियारपुर से विधायक आलोक मेहता (कुशवाहा), नोखा से विधायक अनिता देवी, फतुहा से विधायक रामानंद यादव (यादव), बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव (यादव), बोधगया से विधायक कुमार सर्वजीत (जाटव), मधुबनी से विधायक समीर कुमार महासेठ, जोकीहाट से विधायक मोहम्मद शाहनवाज (मुस्लिम), मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर (यादव), कार्तिकेय मास्टर, कांटी से विधायक इसराइल मंसूरी (मुस्लिम), रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह (राजपूत), नरकटिया से विधायक शमीम अहमद (मुस्लिम), गरखा से विधायक सुरेंद्र राम (जाटव), साथ ही जिंतेंद्र राय और ललित यादव को मंत्री बनाया गया हैं.