पटना: दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक महीने के अंदर बंपर रोजगार दिया जाएगा. ऐसा अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया होगा. वे शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे, जहां मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए निडर निर्णय लिया गया और हम लोगों ने उस में साथ दिया. हम लोग बिहार में सरकार को मजबूती के साथ चलाएंगे और बिहार को ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने पर बोलीं राबड़ी देवी- 'मेरी बहू बहुत भाग्यशाली है'
'बीजेपी के नेता फैला रहे थे तनाव': उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग जिस प्रकार से सामाजिक तनाव फैला रहे हैं. जिस तरीके से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा था. यह लोग क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने जा रहे थे. आज बिहार ने वो कर दिखाया जो देश को करना है. उन्होंने यह भी कहा कि रोजगारी को लेकर सदन से लेकर सड़क तक हमने बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सीएम नीतीश कुमार ने जो निर्णय लिया उससे हमें जनता की समस्याओं को दूर करने का मौका मिला है.
एक महीनें में मिलेगा रोजगार के बंपर ऑफर: तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को दस लाख सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. अगले एक महीने में इसकी तस्वीर दिखनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमलोग मिलकर इतना रोजगार देंगे, जितना पहले कभी नहीं मिला. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. हमारे मुख्यमंत्री गरीबों और युवाओं के दर्द को समझते हैं. बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने कहा कि सरकार नहीं चलेगी.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, "बहुत मजबूती के साथ बिहार को ऊंचाइयों तक ले जाना है. बिहार के लोगों की तरक्की होगी. इसको लेकर हम और नीतीश कुमार जी मिलकर दिन रात मेहनत कर के बिहार आगे बढ़े इस दिशा में काम करेंगे."
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ''बिहार ने वो किया है जिसे देश को करने की जरूरत है. हमने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बिहार के लोग बिकाऊ नहीं होते. बिहार के लोग जो चाहते हैं वो करते हैं, बीजेपी के लोग हमेशा षड्यंत्र करते रहे हैं. जब वक़्त था, बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने का, विशेष पैकेज देने का, अभी भी तो है न. उनको बोलिए केंद्र में भी धरना दे दें. प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर धरना दें. और कम से कम बिहार को उसका वाजिब हक़ तो दिलाएं."