पूर्णिया: उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार को पूर्णियां पहुंचे. जहां उन्होंने ने सदर अस्पताल में बनाए गए आरटीपीसीआर लैब और ब्लड बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया.
निर्माणाधीन कॉलेज के कार्य प्रगति का लिया जायजा
इस दौरान वे कई दूसरे विभागों के निरीक्षण पर भी पंहुचे. यहां मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में जारी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्य प्रगति का जायजा लिया. इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह, बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि मौजूद थे.
'पूर्णिया सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधा से लैस लेप्रोस्कोपी सर्जरी और ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया है. सरकार कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम तैयारी कर रही है'.- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
'बिहार में कोरोना का दूसरा फेज अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन दूसरे राज्यों में कारोना का दूसरा फेज आ चुका है. ऐसे में बिहार सरकार एहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रही है'.- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
सरकार की ओर से कोरोना की जांच बढ़ाने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गई है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जांच करने की व्यवस्था की गई है.