पटना (मसौढ़ी): बिहार के उपमुख्यमंत्री सह पटना जिला के प्रभारी मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) आज मसौढ़ी पहुंचेंगे. जहां वे अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न विकासात्मक कार्य, राजस्व संग्रहण, आपदा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षात्मक बैठक करेंगे. यह कार्यक्रम मसौढ़ी नगर परिषद के सभाकक्ष में होना है.
ये भी पढ़ें-MLC चुनाव नतीजों पर बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर- 'जिन सीटों पर हम हारे उसकी समीक्षा होगी'
उप मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक: उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में कई विषयों की समीक्षा की जाएगी. जिसमें आपदा प्रबंधन, राजस्व संग्रहण के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाएं शामिल है. इस बैठक में पाटलीपुत्र सांसद राम कृपाल यादव भी शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं-बिहार में इस साल नहीं होगा जलजमाव! नगर निगम को मिला मिशन-100 का प्लान
ये भी पढे़ं-Dy. CM तारकिशोर प्रसाद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मुंगेर, आपदा विभाग को लेकर करेंगे बैठक
ये भी पढ़ें-GST काउंसिल के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
ये भी पढ़ें-जल्द मास्टर प्लान बनाकर जल जमाव की समस्या होगी दूर : दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर
ये भी पढ़ें-तारकिशोर प्रसाद को लेकर सत्ता पक्ष बैकफुट पर, खुलकर बोलने से बच रहे हैं JDU के नेता
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास- डिप्टी सीएम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP