ETV Bharat / state

प्रबोधन कार्यक्रम का असर बजट सत्र में दिखेगा- तारकिशोर प्रसाद - बिहार विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रबोधन कार्यक्रम का असर बजट सत्र पर दिखेगा वहीं, विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि इसका परिणाम बहुत अच्छा निकलेगा, यह कहना मुश्किल है. पढ़ें पूरी खबर....

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:45 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Loksabha Speaker Om Birla) ने विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम (Prabodhan Karyakram In Bihar) में कई मुद्दों पर चर्चा की. लोकसभा अध्यक्ष ने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की भी अपील की. इस मौके पर बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः प्रबोधन कार्यक्रम : सदन में घटती गरिमा पर स्पीकर ओम बिड़ला का बयान, 'सहमति- असहमति स्वाभाविक लेकिन गतिरोध ठीक नहीं'

प्रबोधन कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुए प्रबोधन कार्यक्रम का असर बिहार के बजट सत्र में दिखेगा. सदन के अंदर सदस्यगण आने वाले दिनों में बेहतर ढंग से सदन की कार्यवाही में भाग लें. यही उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला LIVE

वहीं, विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि नीतिगत रूप से तो यह अच्छा प्रयास है. लेकिन इसका परिणाम बहुत अच्छा निकलेगा यह कहना मुश्किल है. सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार का कहना है कि प्रबोधन कार्यक्रम ऐसे तो फलदाई है, लेकिन इसका असर क्या होगा, वो देखने वाली बात है. सदन में जोरदार बहस की बात कही जाती है, लेकिन पिछले साल क्या हुआ ये सब ने देखा था. इसलिए इससे बहुत उम्मीद नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा के 'प्रबोधन कार्यक्रम' में तेजस्वी का सरकार पर निशाना, तो विजय चौधरी ने कही ये बात

बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबोधन कार्यक्रम (Enlightenment program In Bihar Legislative Assembly) आयोजन गया था. जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शिरकत की. जहां उन्होंने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता जताई. गरिमा और शालीनता के साथ सदन चलाने की ओर सांसद और विधायकों का ध्यान आकृष्ट किया.

इस मौके पर इस मौके पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रबोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा सचिवालय के समन्वय से लोकसभा के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा किया गया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Loksabha Speaker Om Birla) ने विधानमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम (Prabodhan Karyakram In Bihar) में कई मुद्दों पर चर्चा की. लोकसभा अध्यक्ष ने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की भी अपील की. इस मौके पर बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः प्रबोधन कार्यक्रम : सदन में घटती गरिमा पर स्पीकर ओम बिड़ला का बयान, 'सहमति- असहमति स्वाभाविक लेकिन गतिरोध ठीक नहीं'

प्रबोधन कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुए प्रबोधन कार्यक्रम का असर बिहार के बजट सत्र में दिखेगा. सदन के अंदर सदस्यगण आने वाले दिनों में बेहतर ढंग से सदन की कार्यवाही में भाग लें. यही उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला LIVE

वहीं, विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि नीतिगत रूप से तो यह अच्छा प्रयास है. लेकिन इसका परिणाम बहुत अच्छा निकलेगा यह कहना मुश्किल है. सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार का कहना है कि प्रबोधन कार्यक्रम ऐसे तो फलदाई है, लेकिन इसका असर क्या होगा, वो देखने वाली बात है. सदन में जोरदार बहस की बात कही जाती है, लेकिन पिछले साल क्या हुआ ये सब ने देखा था. इसलिए इससे बहुत उम्मीद नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा के 'प्रबोधन कार्यक्रम' में तेजस्वी का सरकार पर निशाना, तो विजय चौधरी ने कही ये बात

बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबोधन कार्यक्रम (Enlightenment program In Bihar Legislative Assembly) आयोजन गया था. जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शिरकत की. जहां उन्होंने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता जताई. गरिमा और शालीनता के साथ सदन चलाने की ओर सांसद और विधायकों का ध्यान आकृष्ट किया.

इस मौके पर इस मौके पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रबोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा सचिवालय के समन्वय से लोकसभा के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा किया गया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.