ETV Bharat / state

JDU से टकराव के बीच अमित शाह से मिले बिहार के डिप्टी CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष - डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

बिहार में बीजेपी-जेडीयू टकराव (JDU BJP Conflict In Bihar) के बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. जहां एनडीए में जारी टकराव और विधान परिषद की सीटों को लेकर चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर..

तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad On JDU BJP Conflict) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बिहार बीजेपी के संगठन से जुड़े मुद्दे और वर्तमान सियासत को लेकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करूंगा, जहां कई मुद्दों पर बातचीत होगी. साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार एनडीए (NDA Government In Bihar) में सब कुछ ठीक है और बीजेपी-जदयू का गठबंधन बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: ...तो क्या NDA से एग्जिट का बहाना ढूंढ रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच जो भी समस्याएं हैं, उसको बातचीत के जरिये सुलझा लिया जाएगा. वैसे कोई गंभीर समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए के नेताओं को मीडिया में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. मीडिया में बयानबाजी करने से सरकार नहीं चलती है. बिहार में बीजेपी, जदयू, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी की गठबंधन सरकार चलती रहेगी. वीआईपी चीफ सहनी पर भी चर्चा शीर्ष नेतृत्व से करेंगे.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर घामासान: बीजेपी के विभेद वाले बयान पर बिफरे CM, बोले- 'खुशहाली लाएगा Caste Census'

दरअसल आज दिल्ली में बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. जहां वो बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, जदयू से जारी टकराव और बिहार विधान परिषद चुनाव पर बातचीत करेंगे.

बिहार में बीजेपी और जदयू के पास बहुमत नहीं है. वीआईपी पार्टी के 3 विधायकों के समर्थन से एनडीए सरकार चल रही है. लेकिन वीआईपी चीफ मुकेश सहनी यूपी चुनाव में सीट नहीं मिलने से बीजेपी से नाराज हैं. गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है और तेजस्वी को छोटा भाई भी बताया है. जिससे बिहार में सरकार गिरने के कयास लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि बीजेपी और जेडीयू के कई बड़े नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: UP में योगी ने नीतीश को नहीं दिया भाव.. लखनऊ में JDU की अहम बैठक

बता दें बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच शराबबंदी, विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, लेखक दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने और यूपी में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. जदयू ये भी चाहती है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटों पर लड़े. इसके लिए भी बीजेपी तैयार नहीं है, इन सब के बावजूद डिप्टी सीएम ने दावा किया कि बिहार में सब कुछ ठीक है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad On JDU BJP Conflict) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बिहार बीजेपी के संगठन से जुड़े मुद्दे और वर्तमान सियासत को लेकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करूंगा, जहां कई मुद्दों पर बातचीत होगी. साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार एनडीए (NDA Government In Bihar) में सब कुछ ठीक है और बीजेपी-जदयू का गठबंधन बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: ...तो क्या NDA से एग्जिट का बहाना ढूंढ रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच जो भी समस्याएं हैं, उसको बातचीत के जरिये सुलझा लिया जाएगा. वैसे कोई गंभीर समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए के नेताओं को मीडिया में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. मीडिया में बयानबाजी करने से सरकार नहीं चलती है. बिहार में बीजेपी, जदयू, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी की गठबंधन सरकार चलती रहेगी. वीआईपी चीफ सहनी पर भी चर्चा शीर्ष नेतृत्व से करेंगे.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर घामासान: बीजेपी के विभेद वाले बयान पर बिफरे CM, बोले- 'खुशहाली लाएगा Caste Census'

दरअसल आज दिल्ली में बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. जहां वो बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, जदयू से जारी टकराव और बिहार विधान परिषद चुनाव पर बातचीत करेंगे.

बिहार में बीजेपी और जदयू के पास बहुमत नहीं है. वीआईपी पार्टी के 3 विधायकों के समर्थन से एनडीए सरकार चल रही है. लेकिन वीआईपी चीफ मुकेश सहनी यूपी चुनाव में सीट नहीं मिलने से बीजेपी से नाराज हैं. गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है और तेजस्वी को छोटा भाई भी बताया है. जिससे बिहार में सरकार गिरने के कयास लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि बीजेपी और जेडीयू के कई बड़े नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: UP में योगी ने नीतीश को नहीं दिया भाव.. लखनऊ में JDU की अहम बैठक

बता दें बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच शराबबंदी, विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना, लेखक दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने और यूपी में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. जदयू ये भी चाहती है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटों पर लड़े. इसके लिए भी बीजेपी तैयार नहीं है, इन सब के बावजूद डिप्टी सीएम ने दावा किया कि बिहार में सब कुछ ठीक है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 21, 2022, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.