कटिहार: जिले के बीजेपी कार्यालय में भाजयुमो द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह शामिल हुए. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को दल के नीति और पार्टी के सिद्धांत के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ें: पटना: राजधानी के विभिन्न अंचलों में सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक
क्षेत्रीय कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण
जिले के सिरसा स्थित बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार, एमएलसी अशोक अग्रवाल समेत कई बीजेपी नेता शामिल हुए.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा बीजेपी की अग्रिम मोर्चा है और दल के जो कार्यक्रम है उसे अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के जितने भी प्रकोष्ठ के लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए और दल के कार्यक्रम को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हम सब प्रयत्नशील हैं.
इसे भी पढ़ें: सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
पार्टी के नीतियों की दी गई जानकारी
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज कुछ मूल्यों को लेकर पूरे विश्व में एक बडे राजनीतिक दल के रूप में खड़ी है. इस कार्यशाला के माध्यम से जो दल की रीति और नीति और स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सिद्धांत है और जिस मूल्यों को लेकर आज हम सरकार में हैं, बारीकियों को समझने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है ताकि दूसरी पीढ़ी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के रूप में उभर कर सामने आ सके.