पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रदेश वासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि 2021 सभी के लिए बेहतर साबित होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने सरकार पर बहुत भरोसा जताया है. यही वजह है कि सरकार का अंग होने के नाते उनसे मिलने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं.
नये साल की शुभकामनाएं
नए साल के मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 2021 सबके लिए बेहतर होगा. सरकार प्रदेश वासियों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और आने वाला वक्त बिहारवासियों के लिए बेहतर हो इसकी उम्मीद की जानी चाहिए.
तारकिशोर प्रसाद ने लिया संकल्प
- चुनाव में जनता ने एनडीए की सरकार पर जो विश्वास जताया है उस पर हम खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे.
- सरकार का जो एजेंडा है उन एजेंडों पर भी हम लोग कार्य कर रहे हैं.
- चुनाव में लोगों से जो वादा किया गया, उन वादों पर भी काम हो रहा हैं.
- युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार मिले इस पर भी हम लोग काम कर रहे हैं.
- कौशल विकास के माध्यम से लोगों को हुनरमंद बनाएंगे और उन्हें रोजगार के लिए भी उत्प्रेरित करेंगे, ताकि वह अपना स्वरोजगार उत्पन्न कर सकें.
- जनता दरबार हम नहीं लगाते, जनता लगाती है जिसमें मैं हर मंगलवार को उपस्थित रहता हूं.