पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को एक सांसद के रूप में मैगजीन ने सम्मानित किया है. प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. लिहाजा, पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी. मौके पर बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी मौजूद रहीं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को मैगजीन ने योग्य सांसद मानाते हुए उन्हें सम्मानित किया है. प्रदेश अध्यक्ष को सम्मान मिलने पर बिहार भाजपा में जश्न का माहौल रहा. इस दौरान डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा, 'हम दो बातों की खुशी मनाने आए हैं. पहली ये कि देश को कोरोना वैक्सीन मिल गई है. हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. वहीं, दूसरी ये कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया के सांसद भाई संजय जायसवाल सांसद के रूप में काम करने के लिए बेस्ट अवार्ड मिला है, उसके लिए हम लोग बधाई देने उमड़े हैं.'
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
रेणु देवी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसको राजनीति करने की आदत है, जिसकी मानसिकता ही विकलांग है वो ऐसी प्रतिक्रिया ही देते हैं. अगर स्वस्थ मानसिकता होती, तो वो देश के पीएम और वैज्ञानिकों को बधाई और धन्यवाद देते. उन्होंने आगे कहा कि ये विकलांग राजनीति है, वो अपने वोट बैंक के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन उनका वोट बैंक बचा ही नहीं है.
गौरतलब हो कि शनिवार को अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का करार दिया था. उन्होंने कहा, 'मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी. वह भी बीजेपी लगाएगी, उसका भरोसा करूं मैं. अरे जाओ भई, अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी. हम बीजेपी का टीका नहीं लगवा सकते.'