पटना: बिहार में शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है. शिक्षा विभाग ने वैसे शिक्षक जो दूसरे विभागों में विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त थे, उनके प्रतिनियोजन को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है. विभाग द्वारा इस बारे में आदेश पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के निदेशक अवर सचिव एडमिनिस्ट्रेशन सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से मंगलवार को इसको लेकर आदेश पत्र में जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Education: पहले दिन सात हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता की जांच
आदेश पत्र जारी किया गयाः विभाग की ओर से जारी आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि वैसे शिक्षक जो दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्त हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाता है. साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन शिक्षकों का प्रति नियोजिन खत्म हुआ है. वह विरमित होने की प्रतीक्षा न करें, यानी प्रति नियोजन खत्म हो जाने के बाद विरमीत होने की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल प्रभाव से अपने मूल जगह पर योगदान दें. ऐसा नहीं करने पर उनके वेतन को रोक दिया जाएगा.
विभागीय स्तर पर लिया निर्णयः बता दें कि इससे पहले गत एक जुलाई को विभाग द्वारा एक आदेश पत्र जारी किया गया था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि शिक्षा विभाग के वैसे प्रधान लिपिक और लिपिक जो दूसरे विभागों में अपना योगदान दे रहे हैं, उनके प्रति नियोजन को भी रद्द किया जाता है. ज्ञात हो कि विभागीय स्तर पर इस बात की जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में शिक्षकों का प्रतिनियोजन दूसरे जगह पर हुआ है. इससे स्कूली शिक्षा को उपलब्ध कराने में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी. जिसके बाद विभागीय स्तर पर ने यह निर्णय लिया गया है.