पटनाः पूरे बिहार में इन दिनों डेंगू बीमारी से हर तबका परेशान है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीजों की पहचान हो रही है, राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में सैकड़ों की संख्या में डेंगू की जांच हो रही है और रिजल्ट पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. अब प्राइवेट अस्पतालों से भी काफी संख्या में डेंगू के सैंपल पीएमसीएच में दोबारा जांच के लिए आ रहा हैं, जिससे पीएमसीएच का वायरोलॉजी लैब परेशान है.
परेशान है वायरोलॉजी लैब के कर्मचारी
बताया जाता है कि पिछले महीने मलेरिया विभाग की हुई बैठक में प्राइवेट अस्पतालों के डेंगू के सैंपल की जांच के लिए पीएमसीएच को चिन्हित किया गया था. लेकिन इन दिनों पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब ने प्राइवेट अस्पतालों के डेंगू जांच के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं, उन्होंने साफ कहा है कि रोजाना पूरे बिहार से डेंगू जांच के लिए मरीज आ रहे हैं. ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों का भी डेंगू जांच अगर पीएमसीएच में होगा तो कर्मचारी कैसे काम कर पाएंगे.
3 कर्मचारियों को भी हो गया है डेंगू
पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में 6 कर्मचारियों में से 3 कर्मचारियों को डेंगू हो गया है. जिसको लेकर अब डेंगू जांच करने में कई तरह की बाधा उत्पन्न हो रही है. डेंगू जांच के लिए कर्मचारी बढ़ाने की मांग की गई है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इसमें कोई पहल नहीं की है, जिसको लेकर वायरोलॉजी लैब के एचओडी परेशान हैं. डेंगू टेस्ट करवाने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4839787_pmch3.jpg)
स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया पत्र
उधर, पीएमसीएच में प्राइवेट अस्पतालों से भी भेजे जा रहे डेंगू सैंपल से परेशानी बढ़ गई है, एचओडी प्रोफेसर सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर भेजा गया है कि प्राइवेट अस्पताल अपना डेंगू का टेस्ट खुद करें. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब के एचओडी ने जांच करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब प्राइवेट अस्पताल डेंगू टेस्ट कर मरीजों को रिपोर्ट दे रहे हैं तो फिर वही टेस्ट दोबारा करवाने का क्या मतलब है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4839787_pmch.jpg)