पटना : एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना की मार से कराह रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार में डेंगू भी डराने लगा है. इसके डंक से अब तक 358 लोग शिकार हो चुके हैं. 11 जिलों में इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है.
टॉप पर राजधानी
जनवरी से अबतक 358 मरीजों की पहचान की जा चुकी है. सबसे ज्यादा पटना में 242 मरीज मिले हैं. जिन जिलों से सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. उनमें शामिल हैं, पटना, वैशाली, सारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और औरंगाबाद.
ये रहा जिलावार आंकड़ा
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो, मुजफ्फरपुर में 40, भागलपुर में 10, नालंदा में 5, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और वैशाली में 4-4, सीतामढ़ी, बेगूसराय और औरंगाबाद में 3-3 मरीजों की पहचान की गयी है.
9 जिलों में असर नहीं
बिहार के 38 जिलों में से 9 जिलों में इसका असर नहीं है. वहीं 18 जिलों में 1 से 2 मरीज हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुखार के सभी मरीजों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.