ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नाले के गंदे पानी से जलजमाव, लोगों को सता रहा डेंगू का डर - water logging lake

मसौढ़ी के तारेगना डीह मोहल्ला में नाले के पानी के जलजमाव से झील (water logging lake in masaudhi) बन गया है. जिससे इलाके में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. पानी गंदा होने के कारण लोग बदबू से भी परेशान हैं. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि जल्द ही जलजमाव की सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा.

नाले के पानी के जलजमाव से बना झील
नाले के पानी के जलजमाव से बना झील
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 2:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना में नगर परिषद मसौढ़ी (Municipal Council Masaurhi) के तारेगना डीह मोहल्ले में इन दिनों लोग नाले के गंदे पानी के जलजमाव से परेशान हैं. इलाके में नाले के पानी से नजारा ऐसा बन गया है कि मानों ये कोई झील है. गंदा पानी होने के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है. इसके साथ ही डेंगू का खतरा (Dengue fear in Masaurhi) भी बढ़ गया है. जिस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में जलजमाव से लोगों के मन में डेंगू का डर, करवाई जा रही फागिंग

लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले: नगर परिषद मसौढ़ी में डेंगू के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में नाली के पानी का जमाव लोगों में खौफ पैदा कर रहा है. स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से साफ-सफाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए अब मोहल्लेवासी आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है पिछले 1 साल से इलाके में नाले के पानी का जलजमाव हो रहा है.


प्रशासन का प्रयास नाकाफी: मसौढ़ी के तारेगना डीह में नाले के पानी के जलजमाव की समस्या के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि प्रशासन जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है. कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए फॉगिंग और साफ सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है.

"जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. कर्मचारियों को निर्देशित किया गया जा रहा है कि स्थल का मुआयना कर जलजमाव को हटाया जाए. जिला प्रशासन के आदेश पर लगातार डेंगू के को लेकर फागीग और साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है."- जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी


ये भी पढ़ें- कैमूर में जलजमाव की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने किया सर्विस रोड जाम

पटना: राजधानी पटना में नगर परिषद मसौढ़ी (Municipal Council Masaurhi) के तारेगना डीह मोहल्ले में इन दिनों लोग नाले के गंदे पानी के जलजमाव से परेशान हैं. इलाके में नाले के पानी से नजारा ऐसा बन गया है कि मानों ये कोई झील है. गंदा पानी होने के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है. इसके साथ ही डेंगू का खतरा (Dengue fear in Masaurhi) भी बढ़ गया है. जिस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में जलजमाव से लोगों के मन में डेंगू का डर, करवाई जा रही फागिंग

लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले: नगर परिषद मसौढ़ी में डेंगू के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में नाली के पानी का जमाव लोगों में खौफ पैदा कर रहा है. स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से साफ-सफाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए अब मोहल्लेवासी आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है पिछले 1 साल से इलाके में नाले के पानी का जलजमाव हो रहा है.


प्रशासन का प्रयास नाकाफी: मसौढ़ी के तारेगना डीह में नाले के पानी के जलजमाव की समस्या के मामले में कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि प्रशासन जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है. कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए फॉगिंग और साफ सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है.

"जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. कर्मचारियों को निर्देशित किया गया जा रहा है कि स्थल का मुआयना कर जलजमाव को हटाया जाए. जिला प्रशासन के आदेश पर लगातार डेंगू के को लेकर फागीग और साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है."- जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी


ये भी पढ़ें- कैमूर में जलजमाव की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने किया सर्विस रोड जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.