पटनाः बिहार में खाद की किल्लत (shortage of fertilizer) से किसान इन दिनों परेशान है. इसे लेकर लगातार कई जगहों पर किसान सड़क पर उतर कर हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भी आक्रोशित किसानों ने धनरूआ के बिरंची मोड़ के पटना-गया स्टेट हाइवे (Patna-Gaya State Highway) को जामकर घंटो हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः बोले अमरेंद्र प्रताप सिंह- बिहार में यूरिया की कालाबाजारी का तो सवाल ही नहीं उठता
बता दें कि कई जिलों में खाद की किल्लत से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. कहीं खाद के लिए लोग सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो कहीं खाद नहीं मिल रहा है. कहीं मिल रहा है तो जरूरत से कम की आपूर्ति हो रही है. ऐसे में परेशान किसान आक्रोशित हो कर हो-हंगामा कर रहे हैं.
पटना के बिरंची मोड़ स्थित खाद की दुकान में पांच बजे सुबह से लंबी लाईन लगाकर सभी किसान खाद बंटने का इंतजार कर रहे थे. उधर खाद विक्रेता ने दुकान खोलकर कुछ लोगों को खाद देकर दुकान बंद कर निकल गया. जिसको के बाद आक्रोशित किसान सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे.
किसानों ने आते जाते वाहनों को रोक कर सड़क जाम कर दिया. सांडा गांव के राजमनी देवी ने बताया की पांच बजे सुबह से ही लाइन लगाकर बैठे हैं. खाद नहीं मिल रहा है. कुलवंती देवी, सुभाष सिंह, राममनोहर प्रसाद और सुमित्रा देवी ने कहा की खाद विक्रेता कलाबाजारी कर खाद बेच रहे हैं. सभी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है.
पटना-गया स्टेट हाइवे के जाम होने से यातायात पूरी तरह बाधित रहा. घंटों बाद मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने जाम हटवाकर सभी किसानों को लाइन लगवाया और खाद का वितरण शुरू करवाया.
ये भी पढ़ेंः कृषि मंत्री के दावों से उलट जमुई में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, कालाबाजारी का लगाया आरोप
बता दें कि बिहार के कई जिलों में इन दिनों खाद की भारी किल्लत है. खाद के अभाव में किसानों के खेतों में लगी धान की फसल खराब हो रही है. किसान घंटों लाइन में लगकर खाद लेने को विवश हैं. फिर भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. हालांकि कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया था कि खाद की किल्लत नहीं होगी और कालाबाजारी का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. लेकिन अब सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
नोट- खाद की आपूर्ति मिलने में परेशानी हो तो पटना स्थित कृषि विभाग के कंट्रोल रूम में 0612-2233555 पर करें शिकायत