पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दसवें दिन भी विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने की मांग को लेकर राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगाम किया.
यह सरकार अपने किए वादे पूरे नहीं करना चाहती
राजद विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है. अपने किए गए वादे को नीतीश सरकार पूरा नहीं करना चाहती है. राजद विधायकों ने सरकार से कोठारी कमीशन की रिपोर्ट राज्य में लागू करने की मांग की. राजद विधायकों का कहना था कि नीतीश सरकार गरीबों के खिलाफ काम कर रही है. वह सिर्फ पूंजीपतियों के हित साधने में लगी है.
यह भी पढ़ें: JDU के 'बाहुबली' विधायक गोपाल मंडल ने कहा- अपराधियों की गाड़ी उड़ा देना चाहिए
जमीन देने की बात सिर्फ चुनावी घोषणा
विरोध प्रदर्शन कर रहे राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि इस सरकार में गरीबों की स्थिति काफी दयनीय है. सरकार सिर्फ घोषणा करती है. उसे लागू नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि राज्य के भूमिहीनों को निवास के लिए राज्य सरकार तीन डिसमील जमीन मुहैया कराए. साथ ही राजस्व अधिकारी और लंबित दाखिल-खारिज मामलों को जल्द निपटाने के लिए कार्य करें.