पटनाः सरकार की नई परिवहन नीति का सरकारी ऑटो चालक संघ ने विरोध किया. संघ की ओर से अशोक राजपथ पर आगजनी और हंगामा किया. जिसके कारण घंटों सड़क जाम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
नई परिवहन नीति वापस लेने की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार की ओर से लागू नई परिवहन नीति को वापस लेने की मांग की. संघ ने टाटा पार्क के पास दोबारा ऑटो स्टैंड बनाने की भी मांग की. ऑटो चालक संघ ने पुलिस पर ऑटो चालक से अवैध वसूली करने का आरोप भी लगाया.
'प्रदर्शनकारियों पर होगी कार्रवाई'
मौके पर पहुंचे एएसपी मनीष कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे. अंत में पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए बल का प्रयोग किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों के प्रदर्शन की कोई सूचना हमें नहीं थी. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने सड़क जाम कर उत्पात मचाया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.