पटना: बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के महासचिव डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पंचायत चुनाव-2021को स्थगित करने की मांग की है. इस बाबत डॉ.चौधरी ने मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचायत निर्वाचन-2021 को कोरोना आपदा की स्थिति सामान्य होने तक स्थगित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक फुल, अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों करना पड़ रहा इंतजार
"पूरे राज्य में अभियंता, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी और कर्मी कोरोना से संक्रमित हैं. चिंताजनक स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण और उनसे होने वाले मृत्यु दर में लगातार वृद्धि हो रही है. निर्वाचन कार्य के दौरान पदाधिकारियों और कर्मचारियों की व्यस्तता और आम नागरिकों के सम्पर्क में वृद्धि होने के कारण अन्य पदाधिकारी से संक्रमित होने के खतरा में कई गुणा वृद्धि होगी. नामांकन, मतदान, मतगणना आदि के दौरान वास्तविकता में दूरी अनुपालन संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में मतदाता, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता आदि के कोरोना से संक्रमित होने के खतरा में कई गुणा वृद्धि होगी. ऐसी परिस्थिति में अगर पंचायत चुनाव हुए तो जान-माल की भारी तबाही होगी"- डॉ. सुनील कुमार चौधरी, महासचिव, बिहार अभियंत्रण सेवा संघ
ये भी पढ़ें: ऐसे कैसे थमेगा कोरोना? अस्पताल में जांच करवाने वाले उड़ा रहे गाइडलाइन की धज्जियां
संक्रमितों की बढ़ जाएगी संख्या
डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार को कोरोना की त्रासदी से बचाकर विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाना है, तो पंचायत चुनाव को अविलंब स्थगित करना होगा. चुनाव के दौरान काफी लोगों की भीड़ जुटती है. प्रचार-प्रसार होगा, जिस से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. इसलिए इसको देखते हुए अविलंब चुनाव को स्थगित किया जाये.