पटनाः बिहार की राजधानी में पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सबसे बड़ा वेटिंग हॉल बनाया गया है. नये साल में यात्रियों को वेटिंग हॉल के साथ-साथ अनेक प्रकार का स्वादिष्ट व्यंजन भी मिल सके. जिसके लिए रेलवे विभाग तैयारियों में जुट गया है. यात्रियों का अब मनपसंद व्यंजन वेटिंग हॉल में ही मिल जाएगा. रेलवे स्टेशन पर बने नए वेटिंग हॉल में फूड यूनिट भी खुल रहा है. यहां से यात्रियों को अनेकों प्रकार के व्यंजन उपलब्ध कराने में रेलवे प्रशासन पूरी तैयारी में है.
500 यात्री बैठ सकते हैं
पटना स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ ही स्टेशन परिसर में सभी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश में रेलवे विभाग जुटा हुआ है. पटना जंक्शन में बनाए गये वेटिंग हॉल में 500 यात्री एक साथ बैठ सकते हैं. वहीं अब फास्ट फूड यूनिट को भी वेटिंग हॉल में खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है. जहैं पर यात्री अनेक प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे. जानकारी के अनुसार तिल सकरात के बाद इस फूड कोर्ट का शुभारंभ हो सकता है.
मिलेगा लजीज व्यंजन
पटना जंक्शन के प्रतीक्षालय में भारी संख्या में यात्री रूकते हैं. जहां से लोग देश के अन्य हुस्सों में जाने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोगों को खासी दिकक्त का समाना करना पड़ा. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन नए साल में लोगों को नए फूड कॉर्नर में लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने की तैयारी में लगा है.