ETV Bharat / state

दिल्ली BJP अध्यक्ष पहुंचे पटना, कहा- प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार बिहार में काम कर रही है NDA सरकार

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पटना पहुंचे हैं. बीजेपी के नेताओं ने उनका पटना में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग काफी ऊर्जावान होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आदेश गुप्ता
आदेश गुप्ता
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:31 PM IST

पटना: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पटना पहुंचे (Delhi BJP state president Adesh Gupta reached Patna) हैं. उन्हें सिवान में एक कार्यक्रम में शामिल होना था. इस दौरान वे बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे. यहां बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. जहां उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. प्रधानमंत्री का जो विजन है, उसके अनुसार यहां विकास का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मैं पहली बार पटना आया हूं. मुझे बहुत अच्छा लगा कि बिहार के लोग ऊर्जावान होते हैं. यही कारण है कि यहां की सरकार पूरे ऊर्जा के साथ जनता के कार्य को कर रही है.

यह भी पढ़ें- बोचहां उपचुनाव में NDA को BJP का ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा ! रणनीतिकारों को लगा जोर का झटका

केजरीवाल सरकार पर साधा निशानाः आदेश गुप्ता ने दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार विज्ञापन की सरकार है. पहले 20 करोड़ का सालाना सरकारी विज्ञापन होता था. आज 1 हजार करोड़ का सरकारी विज्ञापन दिया जा रहा है. आम जनता का कोई काम नहीं हो पाया है.

दिल्ली में नहीं है पीने के लिए पानीः आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर कहा कि दिल्ली में लोगों के पीने की पानी नहीं है. केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बताते हैं, जबकि शिक्षा स्वास्थ्य का क्या हाल है, जनता जानती है. हम लोग जनता के बीच सारी बातों को रख रहे हैं. जनता भी इनकी हवाबाजी को समझ गयी है. जनता समय आने पर इनके झूठ को लेकर फैसले लेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पटना पहुंचे (Delhi BJP state president Adesh Gupta reached Patna) हैं. उन्हें सिवान में एक कार्यक्रम में शामिल होना था. इस दौरान वे बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे. यहां बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. जहां उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. प्रधानमंत्री का जो विजन है, उसके अनुसार यहां विकास का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मैं पहली बार पटना आया हूं. मुझे बहुत अच्छा लगा कि बिहार के लोग ऊर्जावान होते हैं. यही कारण है कि यहां की सरकार पूरे ऊर्जा के साथ जनता के कार्य को कर रही है.

यह भी पढ़ें- बोचहां उपचुनाव में NDA को BJP का ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा ! रणनीतिकारों को लगा जोर का झटका

केजरीवाल सरकार पर साधा निशानाः आदेश गुप्ता ने दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार विज्ञापन की सरकार है. पहले 20 करोड़ का सालाना सरकारी विज्ञापन होता था. आज 1 हजार करोड़ का सरकारी विज्ञापन दिया जा रहा है. आम जनता का कोई काम नहीं हो पाया है.

दिल्ली में नहीं है पीने के लिए पानीः आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर कहा कि दिल्ली में लोगों के पीने की पानी नहीं है. केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बताते हैं, जबकि शिक्षा स्वास्थ्य का क्या हाल है, जनता जानती है. हम लोग जनता के बीच सारी बातों को रख रहे हैं. जनता भी इनकी हवाबाजी को समझ गयी है. जनता समय आने पर इनके झूठ को लेकर फैसले लेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.