पटना: राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे (Patna smart city) हैं. अब चौक-चौराहे पर कलाकृतियां बनाई जा रही. शहर को खूबसूरत लगे इसको लेकर दिल्ली से टीम पटना आई है. पटना के अटल पथ के चौराहे पर चार कला कृतियां बनाई गई है. जिसमें लोगों के जीवन को चित्रित किया गया है. तांबे की बनी इस कलाकृति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 5 साल में 5 प्रोजेक्ट भी नहीं हुआ पूरा, कैसे स्मार्ट बनेगा पटना?
5 जगहों लग रही कलाकृति: दिल्ली से आए प्रणव जेटली ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत सारे काम किये जा रहे हैं. पटना में 5 जगहों पर कलाकृति बना रहे हैं. सारे कलाकार दिल्ली से आए हैं. उन्होंने बताया कि कलाकृति के जरिए मानव के जीवन को दिखाया गया है. ये सीढ़ी जो बनाई गई है. इस कलाकृति के माध्यम से बताया गया कि लोग जिंदगी की सीढ़ी पर आगे चढ़ते हैं. उन्होंने कहा की मूर्ति कांसा की बनी हुई है. तांबे का कलर का प्रिंट किया जा रहा है.
"राज्य सरकार अगर ऐसे ही पहल करती रही तो बिहार में जितने शहर में स्मार्ट सिटी योजना चल रही है. सभी में इस तरह को कलाकृति बनाने की योजना को फलीभूत किया जाएगा. फिलहाल राजधानी पटना में पांच जगहों पर हमलोग ऐसे कलाकृति बनाएंगे." - प्रणव जेटली, मूर्तिकार सह कलाकृति डिजाइनर
मीठापुर ओवरब्रिज दिखेगा खूबसूरत: उन्होंने बताया कि हमलोग पटना के मीठापुर ओवरब्रिज के चौराहे पर भी ऐसे ही कलाकृति बनाएंगे. पटना और खूबसूरत लगे इसको लेकर यह काम किया जा रहा है. प्रणव जेटली ने कहा की इसको बनाने में जो मटेरियल लगता है. सब हमलोग दिल्ली से लेकर आए हैं. कलाकार जो बना रहे है वो दिल्ली से ही आए है. बिहार में पहली बार हमलोग पटना आकर इस तरह का कलाकृति बना रहे है. लोग भी इसको देखकर आकर्षित हो रहे है.