पटना: पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, दैनिक कर्मचारी और सफाई कर्मियों का हड़ताल लगातार आठवें दिन भी जारी है. सभी कर्मचारी अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आठवें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने हुए हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मियों का कहना है कि पटना नगर निगम के अधिकारियों ने अफवाह उड़ा दी कि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई और मीडिया में भी कई जगह पर इस बात की भ्रामक सूचना दे दी गई की हड़ताल खत्म हो गई है, लेकिन हड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार
सफाई कर्मचारियों का हड़ताल आठवे दिन जारी: हड़ताल पर बैठे दैनिक कर्मी शुक्रवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय पहुंचे. जहां पर वो नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पटना नगर निगम के हड़ताली सफाई कर्मी, दैनिक कर्मी प्रदेश के नगर विकास विभाग के मंत्री और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर अपनी बातों को रखने के लिए राजद कार्यालय पहुंचे हुए थे.
राजद ऑफिस पहुंचे कर्मचारी: सफाई कर्मी राजद कार्यालय में पहुंचे इसी दौरान वहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहुंच गए और उन्होंने हड़ताली सफाई कर्मियों को नारेबाजी करने से रोका. इसके बाद जगदानंद सिंह ने हड़ताली सफाई कर्मियों में से 5 लोगों को अपने चेंबर में बुलाया और उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए ज्ञापन लिया. इसके बाद हड़ताली सफाई कर्मी राजद कार्यालय के ठीक सामने स्थित जदयू कार्यालय में पहुंच गए. जदयू कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, क्योंकि जदयू कार्यालय में उस वक्त मुख्यमंत्री मौजूद थे और अधिकारियों ने सफाई कर्मियों से ज्ञापन ले लिया और आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री तक ज्ञापन को पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद सफाई कर्मी वापस लौट आए.
जगदानंद सिंह से मिले सफाई कर्मी: सफाई कर्मी दुर्गा कुमार ने बताया कि 'उन लोगों की प्रमुख मांग है कि दैनिक मजदूरों को स्थाई किया जाए. सफाई कर्मी जितने भी हैं, समाज के निचले तबके के जुड़े हुए लोग हैं और सरकार जो दावा करके आई है कि गरीबों का उत्थान किया जाएगा तो अब समय आ गया है. उन लोगों की बात सुनी जाए और जब तक नहीं उनकी बातों को नहीं सुनी जाएगी, तबतक हड़ताल समाप्त नहीं होगा. समान काम के बदले समान वेतन प्रमुख मांग है.'
तेजस्वी यादव से नहीं हुई मुलाकात: सफाई कर्मी सुनील कुमार ने कहा कि 'तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे तो कहते थे कि सरकार में आने के बाद उन लोगों की बातों को सुनी जाएगी और उन पर काम किया जाएगा. अब समय आ गया है. इसलिए वह सभी तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे हुए हैं. हड़ताल को आज आठ दिन हो गया है, लेकिन नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव ने अब तक वार्ता की कोई पहल नहीं की है, लेकिन राजद जो गरीब गुरुओं की पार्टी होने का दावा करती है. इसलिए वह यहां इस उम्मीद से पहुंचे हुए हैं कि उन लोगों की फरियाद सुनी जाएगी और उन्हें स्थाई किया जाएगा.'
राजद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन: सफाई कर्मी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि 'जब तक उन लोगों की मांगे सुनी नहीं जाती है, हड़ताल जारी रहेगी. यह आंदोलन पूरे प्रदेश भर में चल रहा है. ऐसे में पटना नगर निगम का कोई एक अधिकारी यह नहीं कह सकता है कि हड़ताल समाप्त हो गई है. हड़ताल को लेकर अधिकारियों द्वारा भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं. हड़ताल समाप्ति को लेकर के यूनियन ही कोई निर्णय लेगा और हाई कोर्ट भी मानता है कि वेतन अनियमितता है और पिछले बार जिन मुद्दों पर हड़ताल समाप्त हुई थी. उन मुद्दों पर विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं किया गया है. ऐसे में नगर विकास विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव उनसे मिलकर जब तक आश्वस्त नहीं करते हैं, उन लोगों की मांगों को सुनते नहीं हैं. हड़ताल खत्म नहीं होने जा रही.'
ये भी पढ़ें-सहरसा में सफाई पर लगा 'ब्रेक', अनिश्चितकालीन हड़ताल पर दैनिक सफाई कर्मचारी