पटना : बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को डीएलएड का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा में करीब तीन लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें कि तीन अक्टूबर को एसटीईटी का परिणाम जारी करने के दौरान बताया गया था कि अगले सप्ताह तक डीएलएड का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : DElEd Entrance Exam 2023: आज से डीएलएड की एंट्रेंस परीक्षा, 15 जून तक चलेगा ऑनलाइन मोड में एग्जाम
कहां और कैसे देखें परिणाम : डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी अपना परिणाम इसके आधिकारिक वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. सबसे पहले http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट वाले टैब पर क्लिक करन होगा. इसके बाद Deled Entrance Exam 2023 result पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं.
रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग के लिए रहें तैयार : बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रदेश भर के सरकारी व निजी डीएलएड कॉलेजों में ही अभ्यर्थी दाखिला ले सकते हैं. इसलिए डीएलएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग में शामिल होना पड़ेगा और परिणाम जारी होने के साथ ही बोर्ड काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी जारी कर देगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने सारे डक्यूमेंट व जरुरी कागजात के साथ पूरी तैयारी करके रखना भी जरुरी है.
लगभग तीन लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार : बिहार डीएलएड संयुक्तत प्रवेश परीक्षा का आयोजन इसी साल 5 से 15 जून तक किया गया था. इसमें करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. ऐसे में अभ्यर्थियों को लंबे समय से परिणाम का इंतजार है. वहीं अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सिर्फ डीएलएड क्वालीफाई अभ्यर्थी ही अर्हता पूरी कर सकते हैं. ऐसे में डीएलएड कोर्स अब और ज्यादा अहम हो गया है.