पटनाः पीयू छात्रसंघ चुनाव के संपन्न हुए 1 सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अभी तक छात्र संघ चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है. शपथ ग्रहण नहीं होने के कारण नव निर्वाचित प्रतिनिधि आधिकारिक रूप से विश्वविद्यालय के छात्रों से जुड़े कार्यों को नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो 21 दिसंबर को नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. लेकिन कॉलेज की ओर से अभी तक एडवाइजरी नहीं जारी की गई है.
वेन्यू स्थान के कारण समारोह में हो रही देरी
विश्वविद्यालय के सूत्रों की माने तो शपथ ग्रहण समारोह में विलंब होने का मुख्य कारण शपथ ग्रहण समारोह का वेन्यू स्थान है. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन शपथ ग्रहण समारोह को पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हॉल में संपन्न कराना चाहता है. लेकिन छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि पटना साइंस कॉलेज के मैदान में समारोह का आयोजन कराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः बढ़ गई ठंड: ठिठुरते नजर आए पटनावासी, रात 9 बजते ही सड़कों में पसरा सन्नाटा
'जल्द ही होगा शपथ ग्रहण समारोह'
हालांकि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी सिंह का कहना है कि उन्होंने विश्वविद्यालय के डीन को कहा है कि छात्रों से बात कर शपथ ग्रहण का समय निर्धारित करें. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह की तिथि निर्धारित कर बताई जाएगी.
चुनाव जीतने वालों में दो लड़कियां शामिल
बता दें कि इस बार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष के पद पर जेएसीपी के मनीष कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर छात्र राजद के निशांत कुमार, जनरल सेक्रेटरी के पद पर एबीवीपी की प्रियंका श्रीवास्तव, जॉइंट सेक्रेटरी पर जेएसीपी के आमिर राजा और ट्रेजरर के पद पर आईसा की कोमल कुमारी निर्वाचित हुई हैं.