पटनाः बिहार बोर्ड के मैट्रिक का परिणाम आज दोपहर बाद घोषित (Declaration of Matric Result 2023) किया जा सकता है. पूर्व में ही बोर्ड ने दावा किया था की 31 मार्च से पहले परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर आज मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकते हैं. इस बार परीक्षार्थी और अभिभावक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देखने के साथ ही एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट जान सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Matric Result 2023: किसी भी वक्त आ सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, जानें चेक करने का आसान तरीका
ऐसे प्राप्त करें परिणामः बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. वेबसाइट में रिजल्ट वाले लिंक पर जाकर परीक्षार्थियों को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा. इसके बाद वह अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा result.biharboardonline.com पर सीधे जाकर भी मैट्रिक का रिजल्ट देखा जा सकता है.
SMS कर जानें परिणामः बिहार बोर्ड की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अलावा परीक्षार्थी और अभिभावक एसएएमएस के जरिए भी रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 के साथ अपना रोलनंबर लिखकर 56263 पर SMS भेजना होगा. इसके बाद परीक्षार्थी को मोबाइल फोन पर अपना रिजल्ट मिल जाएगा.
कई माध्यमों से रिजल्ट का अपडेट होगा जारीः इस बार बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट न सिर्फ बोर्ड की वेबसाइट पर, बल्कि इसके ट्वीटर हैंडल और फेसबुक पर भी जारी करेगा. चूंकि, परिणाम घोषित होने के साथ ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर बोर्ड के आधिकारि पेज पर भी रिजल्ट का अपडेट जान सकते हैं. इसके अलावा डिजीलॉकर से भी परिणाम जाना जा सकता है.