पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम (Bihar Class Ten Result 2023) मार्च महीने में जारी करने की तैयारी में है. आज मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया जा सकता है. क्योंकि समिति की ओर से पहले दावा किया जा चुका है कि मार्च महीने के अंतिम तिथि के पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार टॉपर्स वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है. बोर्ड के द्वारा परीक्षा परिणाम कभी भी जारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Matric Result 2023: आज जारी हो सकता है मैट्रिक का परिणाम, SMS कर जानें अपना रिजल्ट
शिक्षामंत्री के मौजूदगी में होगी रिजल्ट प्रकाशित: बिहार बोर्ड की ओर से सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में जारी किये जाने की उम्मीद है. बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री अभी राजधानी पटना से बाहर अपने क्षेत्र के दौरे पर है. इंटरमीडिएट परीक्षा के तर्ज पर इस बार मैट्रिक परीक्षा में भी टॉपर्स में छात्राओं बताया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक जिले के टॉप टेन परीक्षार्थियों को बुलाया गया. उनमें छात्राओं की संख्या अधिक रही है. टॉपर्स में इस बार जमुई, औरंगाबाद, सुपौल और पटना जिले के परीक्षार्थियों का दबदबा की जानकारी मिली है.
सिमुलतल्ला से टॉपर वेरिफिकेशन में ज्यादा विद्यार्थी: वहीं मैट्रिक में सिमुलतला के सबसे अधिक 30 परीक्षार्थियों को टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए पटना बुलाया गया था. बता दें कि इस बार 14 फरवरी से 22 फरवरी तक मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 ली गई थी. जिसमें 16लाख 37हजार 414 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिनमें छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक रही थी. जहां छात्रों की संख्या 8लाख 03हजार 201 रही. जबकि छात्राओं की संख्या 8लाख 31हजार 213 रही.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट: इस बार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 के साथ अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद परीक्षार्थी के मोबाइल फोन पर उनका रिजल्ट मिल जाएगा. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और www.result.biharboardonline.com पर जाकर भी ऑनलाइन मोड में परीक्षा का परिणाम देखा जा सकता है. वेबसाइट में रिजल्ट वाले लिंक पर जाकर परीक्षार्थियों को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा और इसके बाद वह अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
छात्राओं की संख्या शिक्षा की भागीदारी में ज्यादा: बिहार बोर्ड का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के हित में जो नीतियां लागू किए गए हैं. उन्हीं का परिणाम है कि छात्राओं की संख्या शिक्षा की भागीदारी में बढ़ रही है. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 को लेकर सभी 38 जिलों में 1500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न की गई. जिसमें छात्रों को दो शिफ्ट में बैठाकर परीक्षा आयोजित की गई. पहली बार सभी परीक्षार्थियों के लिए नया यूनिक आईडी क्रिएट कर एडमिट कार्ड पर जारी किया गया.
डिजिटल डाटा रहेगा समिति के पास मौजूद: परीक्षार्थी भविष्य में बिहार बोर्ड के जो भी परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे. उनका यूनिक आईडी यही रहेगा. इससे उनका डिजिटल डाटा भी बोर्ड के पास मौजूद रहेगा. यह यूनिक आईडी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड से लिंक है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में भी मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को जारी किया गया था.