पटना: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) में संयोजक और सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनने की भी चर्चा हो रही है. जल संसाधन मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा का कहना है कि जनवरी तक इंडिया गठबंधन में अधिकांश सीटों पर सीट शेयरिंग हो जाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई की बैठक में जनवरी तक सीट शेयरिंग कर लेने का सुझाव दिया था.
"हमारे नेता ने कभी नहीं कहा कि हमको संयोजक या अन्य कोई पद चाहिए. उनका एक ही मकसद है बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर एक मंच पर लाना और इसमें उन्हें सफलता भी मिली है. अब उनकी कोशिश है इंडिया गठबंधन की तरफ से बीजेपी के खिलाफ वन टू वन फाइट हो."- संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग
आसान नहीं होगा सीट शेयरिंग करनाः मंत्री संजय झा ने कहा कि हम लोगों की पहले से यह राय रही है कि एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन का मजबूत उम्मीदवार हो और चुनाव में उन्हें हराया जा सके. प्रधानमंत्री और अन्य मुद्दे चुनाव के बाद तय किया जाए. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की तरफ से कुछ बयान आता है टीएमसी की तरफ से कुछ बयान आता है तो क्या सीट शेयरिंग आसानी से हो जाएगा, इस सवाल के जवाब में संजय झा ने कहा सीट शेयरिंग डिफिकल्ट काम है. कोई नहीं कह सकता कि आसानी से हो जाएगा, लेकिन सब एक साथ बैठकर जनवरी तक सब इस पर फैसला ले लेंगे.
बिहार में उलटफेर से किया इंकारः जदयू के 16 सीटिंग सांसद हैं तो ऐसे में क्या जदयू की 16 सीटों पर दावेदारी होगी या सीट छोड़ने के लिए बिहार में जदयू तैयार है, संजय झा ने कहा कि नंबर की तो अलग बात है लेकिन हम लोगों की पूरी कोशिश है कि बिहार में महागठबंधन 40 सीट पर जीत हासिल करे. जनवरी तक का डेट लाइन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से दिया गया है तो उसके बाद पार्टी का क्या रुख होगा इस पर संजय झा ने कहा की मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया है और जनवरी के बाद मीटिंग शुरू होगी. खरमास के बाद बिहार में राजनीतिक उलटफेर की संभावनाओं पर संजय झा ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है.
इसे भी पढ़ेंः 'इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक अफवाह', JDU बोली- नीतीश कुमार को संयोजक पद में दिलचस्पी नहीं
इसे भी पढ़ेंः 'संयोजक का पद है मुंशी जैसा', बोले सुमो- 'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को बीजेपी का नाम लेकर डरा रहे'
इसे भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार हैं पावरफुल नेता? बोले अखिलेश सिंह- 'समर्थन में है कांग्रेस'