पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का कहर लगातार जारी है. इसी क्रम में पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव के घर पर बुधवार की सुबह अपराधी हथियार से लैश होकर पहुंचे. जदयू नेता के घर में घुसकर अपराधियों ने मारपीट की. बाद में जदयू नेता पर अपराधियों ने फायरिंग की. वहीं इसी क्रम में मिस फायर होने से जदयू नेता की जान बाल बाल बच गई.
इस घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी केअनुसार पैसे की विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं जदयू नेता अभिषेक ने पुलिस के आलाधिकारियों से अपना और अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार लगायी है.
अपराधियों से पूछताछ कर रही पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची आलमगंज थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी मर्डर केस में जेल जा चुके है. फ़िलहाल पुलिस अपराधियों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है.