पटना: पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. बावजूद इसके शहर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रकसिया भलुआ गांव का है. यहां एक घर से पुलिस ने एक महिला का शव संदिग्ध हालत बरामद किया है. वहीं इस घर के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं.
पति-पत्नी में चल रहा था विवाद
घटना के बारे में बिहटा थाना अंतर्गत परेव कुनी टोला निवासी दिनेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी आठ साल पहले भलुआ गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के बेटे विक्की कुमार के साथ की थी. पहले तो सब कुछ ठिक था, लेकिन दो दिन पहले दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ था. इस कारण विक्की ने उसकी पिटाई भी की थी. इसके बाद से दोनों के बीच तनाव चल रहा था.
मौके पर पहुंची पुलिस
मृतका के पिता ने बताया कि उन्हें फोन से जानकारी मिली कि उनकी बेटी की तबियत बहुत खराब है. उन्हें आशंका हुई तो वे तुरंत वहां पहुंचे. लेकिन वहां उन्हें अपनी बेटी का शव पड़ा हुआ मिला और वहां के लोग फरार मिले. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
4 लोगों पर FIR दर्ज
वहीं, मामले में मृतका के पिता दिनेश प्रसाद ने बताया कि बेटी की हत्या करने के संदेह पर उन्होंने पति सहित चार लोगों पर दुल्हिन बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं, इस बारे में दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के शिकायत पर पति सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.