पटना: बिहार की राजधानी पटना में लगातार कौवों की मौत हो रही है. लगातार दो दिन आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर मरे हुए कौवे पाए गए हैं. जिसको लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी काफी भयभीत नजर आ रहे हैं.
करोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना के कई इलाकों में मृत कौवों का मिलना जारी है. कौवों की हो रही मौत स्वाइन फ्लू या बर्ड फ्लू का संकेत दे रही है. पटना के कंकड़बाग और हाईकोर्ट परिसर में मृत कौआ पाए गए. उसके बाद लगातार दो दिनों से राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर अभी तक कुल 3 मृत कौवे पाए गए.
यह भी पढ़ें- बोले पटनाइट्स- 'जनता कर्फ्यू' कर कोरोना को देंगे मात, PM मोदी ने किया बेहतरीन प्रयास
क्या बोले अब्दुल बारी सिद्धकी
इस बाबत अब्दुल बारी सिद्दीकी का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द इन कौवों के सैंपल को जांच करवाने के लिए भेजे. हमने कल अपने आवास पर कॉर्पोरेशन वालों को बुलाकर, जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं, आज फिर से हमारे आवास के गेट के बाहर एक और मरा हुआ कौवा पाया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार: कोरोना ग्रसित 'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर पर मुकदमा दर्ज, लगाई गईं ये धाराएं