पटना: राजधानी के अथमलगोला थाना क्षेत्र में स्थित सुर्यपुरा में अपने घर 28 वर्षीय युवक राहुल कुमार का शव फंदे से लटका मिला. हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी है. राहुल कुमार वाहन चालक का काम करता था. वहीं, परिजनों ने थाने में अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है. इसलिए मामले पर सस्पेंस बना हुआ है.
ये भी पढे़ं- पटना: मनेर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. वहीं, युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना पर बाढ़ एसपी अम्बरीष राहुल भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं.