पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर के एक मजदूर का शव (Dead Body of Danapur Laborer) पुलिस ने गंगा घाट से बरामद किया है. लापता मजदूर की पहचान शाहपुर छाना क्षेत्र के गंगहरा नानिया टोली पुटानी बाजार निवासी 32 वर्षीय पुत्र रामचंद्र महतो के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को शाहपुर थाने के दाउदपुर घाट से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों को मौत की सूचना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मिली. जब वो अस्पताल पहुंचे तो मामले की पुष्टी हो गई.
पढ़ें-पटनाः संदिग्ध अवस्था में मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
तीन दिन से लापता था युवक: मृतक को लेकर परिजनों का कहना है कि वो 27 मार्च से लापता था. रिशेदारों और ग्रामीणों ने सभी जगह खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद इस बात की सूचना थाना को भी दी गई थी. तीन दिन बाद जानकारी मिली कि गांगा घाट से शाहपुर पुलिस ने दाउदपुर ईंट भट्टा के पास से एक शव बरामद किया है. जानकारी मिलने के बाद जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला शव रामचंद्र का है. बता दें कि युवक तीन दिन पहले युवक घर से काम का बोलकर बाहर निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं लौटा. परिजनों को कोई खबर नहीं कि युवक कैसे गंगा नदी में पहुंच गया.
"पिछले 27 मार्च से रामचंद्र लापता था और हम लोग खोजबीन कर रहे थे, उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. घर में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. उसकी सभी थाना में खोजबीन कर रहे थे. उसी दौरान सूचना मिली कि शाहपुर पुलिस ने दाउदपुर घाट ईंट भट्टा के पास गंगा नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. जब अस्पताल पहुंचे और शव को देखे तो वो रामचंद्र का ही था."-भगवान महतो, मृतक के पिता
ईंट भट्ठा घाट पर मिला शव: मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शुक्रवार के दिन पुलिस को गंगा नदी के दाउदपुर ईंट भट्ठा घाट पर एक शव होने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को गंगा नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान रामचंद्र महतो गंगहरा नोनिया टोली पुटानी बाजार के निवासी के रूप में हुई है. मामले में मृतक के भाई ने लिखित सूचना दी है कि मेरा भाई तीन दिन से लापता था.
"शुक्रवार के दिन पुलिस को गंगा नदी के दाउदपुर ईंट भट्टा घाट पर एक शव होने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को गंगा नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले में मृतक के भाई ने लिखित सूचना दी है कि मेरा भाई तीन दिन से लापता था."-सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष