पटना: जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके में कल शाम 6 बजे एक बच्ची रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई. जिसका शव गेहूं के खेत में मिला. मृतक बच्ची की पहचान 5 वर्षीय मिस्टी के रूप में हुई है. मिस्टी के पिता वैजू महतो ने बताया कि कल शाम ट्यूशन पढ़कर घर आई. उसके बाद ये लापता हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना में खाकी वर्दी फिर हुई दागदार, घर में घुसकर जबरन 80 हजार लेने का आरोप
काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. तब राह चलते लोगों ने बताया कि गेहूं के खेत में एक बच्ची का शव पड़ा है. घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि मिस्टी का शव पड़ा है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.