पटना: राजधानी के सटे पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौली गांव निवासी राम नारायण सिंह की 65 वर्षीय पत्नी श्यामपति देवी की पुनपुन नदी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला प्रतिदिन अपनी मवेशी को चराने के लिए पुनपुन नदी के तट पर ले जाती थी. वहीं शुक्रवार को देर शाम मवेसी चराने के दौरान अचानक लुढ़क कर पुनपुन नदी की उफनती पानी मे गीर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मवेशी चरा रहे लोगों ने बुजुर्ग महिला को नदी में गिरते देख कर शोर मचाते दौड़ा, लेकिन अधिक पानी होने के कारण वह नदी की तेज धार में बह गई.
लाख प्रयास के बाद भी पहले दिन नहीं मिला शव
सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग महिला की परिजन ने दौड़ कर घटनास्थल पहुंच कर नदी में काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिल सका. परिजन ने घटना की जानकारी सिंगोड़ी पुलिस को दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल और गोताखोर को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे नदी में दूर तक शव को खोजबीन कराया गया, लेकिन शव नहीं मिला.
तीन दिन बाद मिला है शव
सिंगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोर के सहयोग से लगातार पुनपुन नदी की तेज धार के बाबजूद भी शव की खोजबीन की जा रही थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि NDRF के जवान भी कल देर शाम तक नदी में शव की खोजबीन की, लेकिन नहीं मिल पाया. सोमवार को पुनः फिर पुनपुन की निचले छोर पर गोताखोर के सहयोग से शव खोजने का प्रयास किया गया. इसके बाद पटना के पास फतुहा पुनपुन नदी से बुजुर्ग महिला की सड़ीगली अवस्था में शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
सरकारी सहायता का मिला है आश्वासन
सिंगोडी पैक्स अध्यक्ष श्यामदेव यादव ने बताया की गरीब परिवार की बुजुर्ग महिला थी, जो प्रतिदिन अपनी मवेसी को चराने के लिए पुनपुन नदी के बांध पर ले जाती थी. शुक्रवार की शाम अचानक महिला पुनपुन नदी में गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं बताया कि नदी में पानी की तेज बहाव के कारण शव काफी दूर चला गया था. सिंगोडी पुलिस की सहयोग से तीन दिन बाद फतुहा पुनपुन नदी से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के CO, BDO ने सरकारी सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है.
अभी तक नहीं मिली है कोई सहायता
मृतका के बेटा हरेंद्र कुमार ने बताया कि मां मवेसी चराने के लिए प्रतिदिन नदी के तट पर ले जाती थी. रोते हुए बताया की आज अचानक वह गिर गई, जिसके कारण पुनपुन नदी की पानी मे डूबने से मौत हो गई. साथ ही बेटे ने बताया कि तीन दिन के बाद फतुहा के पास से शव पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेंजे हैं. मृतका के बेटे का कहना है कि सरकार की तरफ से किसी तरह का सहायता या मुआवजा नहीं मिला है.
पटना : तीन दिन बाद पुनपुन नदी से बुजुर्ग महिला का शव बरामद
पटना के सिंगोड़ी पुलिस ने तीन दिन बाद बुजुर्ग महिला की शव को फतुहा के पास पुनपुन नदी से बरामद कर पोस्मार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा है. मवेशी चराने के दौरान शुक्रवार को बुजुर्ग महिला की पुनपुन नदी में डूबने से मौत हुई थी.
पटना: राजधानी के सटे पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौली गांव निवासी राम नारायण सिंह की 65 वर्षीय पत्नी श्यामपति देवी की पुनपुन नदी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला प्रतिदिन अपनी मवेशी को चराने के लिए पुनपुन नदी के तट पर ले जाती थी. वहीं शुक्रवार को देर शाम मवेसी चराने के दौरान अचानक लुढ़क कर पुनपुन नदी की उफनती पानी मे गीर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मवेशी चरा रहे लोगों ने बुजुर्ग महिला को नदी में गिरते देख कर शोर मचाते दौड़ा, लेकिन अधिक पानी होने के कारण वह नदी की तेज धार में बह गई.
लाख प्रयास के बाद भी पहले दिन नहीं मिला शव
सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग महिला की परिजन ने दौड़ कर घटनास्थल पहुंच कर नदी में काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिल सका. परिजन ने घटना की जानकारी सिंगोड़ी पुलिस को दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल और गोताखोर को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे नदी में दूर तक शव को खोजबीन कराया गया, लेकिन शव नहीं मिला.
तीन दिन बाद मिला है शव
सिंगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोर के सहयोग से लगातार पुनपुन नदी की तेज धार के बाबजूद भी शव की खोजबीन की जा रही थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि NDRF के जवान भी कल देर शाम तक नदी में शव की खोजबीन की, लेकिन नहीं मिल पाया. सोमवार को पुनः फिर पुनपुन की निचले छोर पर गोताखोर के सहयोग से शव खोजने का प्रयास किया गया. इसके बाद पटना के पास फतुहा पुनपुन नदी से बुजुर्ग महिला की सड़ीगली अवस्था में शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
सरकारी सहायता का मिला है आश्वासन
सिंगोडी पैक्स अध्यक्ष श्यामदेव यादव ने बताया की गरीब परिवार की बुजुर्ग महिला थी, जो प्रतिदिन अपनी मवेसी को चराने के लिए पुनपुन नदी के बांध पर ले जाती थी. शुक्रवार की शाम अचानक महिला पुनपुन नदी में गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं बताया कि नदी में पानी की तेज बहाव के कारण शव काफी दूर चला गया था. सिंगोडी पुलिस की सहयोग से तीन दिन बाद फतुहा पुनपुन नदी से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के CO, BDO ने सरकारी सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है.
अभी तक नहीं मिली है कोई सहायता
मृतका के बेटा हरेंद्र कुमार ने बताया कि मां मवेसी चराने के लिए प्रतिदिन नदी के तट पर ले जाती थी. रोते हुए बताया की आज अचानक वह गिर गई, जिसके कारण पुनपुन नदी की पानी मे डूबने से मौत हो गई. साथ ही बेटे ने बताया कि तीन दिन के बाद फतुहा के पास से शव पुलिस बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेंजे हैं. मृतका के बेटे का कहना है कि सरकार की तरफ से किसी तरह का सहायता या मुआवजा नहीं मिला है.