ETV Bharat / state

पटना: पालीगंज थाना क्षेत्र से प्रेमी जोड़े का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पालीगंज थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक के शव के पास से ही एक महिला बेहोश थी. जिसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:06 PM IST

पटना: पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया. शव के पास से ही अचेत अवस्था में एक युवती को बरामद किया गया. इलाके में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेहोश अवस्था में बरामद युवती को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवती की भी मौत हो गई.

प्रेम-प्रसंग का मामला
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मख्मिलपुर गांव निवासी शंकर ठाकुर के रूप में हुई. जबकि, युवती की पहचान लालगंज सेहरा गांव के निवासी सन्तोष चौधरी की पत्नी सुनीता देवी की रूप में हुई. बताया जाता है कि शंकर और सुनीता आपस में प्रेम करते थे. प्रेमी जोड़ा पहले से शादीशुदा भी थे. मृतक युवक शंकर ठाकुर की पत्नी संगीत देवी ने बताया कि बीते 2 साल पहले संतोष ने सेहरा बाजार में सैलून खोला था. इसी दौरान उसे गांव की महिला सुनीता देवी से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर से फरार हो गए थे. संगीता ने बताया कि उसकी अपने पति के साथ बातचीत नहीं होती थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मामले के बारे में पालीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देश पर उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि युवक के शव के पास से ही बेहोशी की हालत में एक महिला को भी बरामद किया गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है.

पटना: पालीगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया. शव के पास से ही अचेत अवस्था में एक युवती को बरामद किया गया. इलाके में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेहोश अवस्था में बरामद युवती को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवती की भी मौत हो गई.

प्रेम-प्रसंग का मामला
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मख्मिलपुर गांव निवासी शंकर ठाकुर के रूप में हुई. जबकि, युवती की पहचान लालगंज सेहरा गांव के निवासी सन्तोष चौधरी की पत्नी सुनीता देवी की रूप में हुई. बताया जाता है कि शंकर और सुनीता आपस में प्रेम करते थे. प्रेमी जोड़ा पहले से शादीशुदा भी थे. मृतक युवक शंकर ठाकुर की पत्नी संगीत देवी ने बताया कि बीते 2 साल पहले संतोष ने सेहरा बाजार में सैलून खोला था. इसी दौरान उसे गांव की महिला सुनीता देवी से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर से फरार हो गए थे. संगीता ने बताया कि उसकी अपने पति के साथ बातचीत नहीं होती थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मामले के बारे में पालीगंज थाना के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देश पर उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि युवक के शव के पास से ही बेहोशी की हालत में एक महिला को भी बरामद किया गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.