पटना: राजधानी पटना के दीघा गंगा घाट पर बुधवार को डूबे 15 वर्षीय सोहैल का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने दो दिनों की कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट घाट पर युवक के शव को बरामद किया. बता दें कि दीघा थाना पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) टीम के लिए शव खोजना बड़ी चुनौती थी.
ये भी पढ़ें : Patna News : पटना जंक्शन पर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दरअसल ये घटना बुधवार दोपहर की है. दीघा गंगा घाट पर दोपहर में सोहेल अपने दोस्तों साथ गंगा में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान नदी की तेज धार में वह डूबने लगा. इस दौरान चार दोस्त किसी तरह नदी से बाहर निकलने में सफल हो गए, जबकि सोहैल डूब गया. बता दें कि बुधवार को ईटीवी भारत की टीम देर शाम तक घाट पर मौजूद रही. उस समय घंटों की मशक्कत के बाद भी एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर शव को नहीं खोज पाये. रात होने के बाद रेस्कयू ऑपरेशन को रोक कर दिया गया.
मृतक का शव नहीं बरामद किये जाने पर गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने दीघा-ओवरब्रिज पुल के नीचे सड़क सड़क जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस की पहल पर एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गुरुवार की शाम एक अज्ञात शव को भी परिजनों को दिखाया गया पर वह सोहैल का नहीं था. फिर इस दौरान टीम के सदस्यों को पटना कलेक्ट्रेट घाट पर एक शव मिला. जिसकी शिनाख्त मृतक सोहैल के रूप में की गई.