पटना: बिहार विधानसभा के परिसर में एक डेड बॉडी मिली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शख्स की मौत 24 घंटे पहले ही हो चुकी है. मृतक की पहचान राजधानी के कौशल नगर निवासी रंजीत पासवान के रूप में हुई है. इस तरह से विधानसभा परिसर में शव मिलने पर वहां के प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
बिहार विधानसभा परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि उन लोगों को शव मिलने की जानकारी दोपहर को 1:30 बजे ही हो गई थी. उसके बाद उन लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत पासवान सरकारी क्वार्टर नंबर-9 में रहता था. उसका शव भी विधानसभा के गेट नंबर-9 के पास से ही बरामद किया गया. इस तरह से शव के बरामद होने पर विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.